French Cartoon: फ्रांस कार्टून विवाद पर बोले मशहूर शायर मुनव्वर राणा, नहीं मांगूंगा माफी

फ्रांस कार्टून विवाद को लेकर मशहूर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। जिसके बाद उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ कुछ लोगों ने कार्रवाई की है। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि अगर दोष सिद्ध होता है, तो मुझे चौराहे पर काट दीजिए। लेकिन मैं माफी नहीं मांगूंगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस में कार्टून विवाद के चलते हुई हत्याओं को सही ठहराने के मामले पर लखनऊ में मामला दर्ज हो गया है। जिसके बाद मुनव्वर राणा ने कहा कि अपनी बात पर मैं अभी भी कायम हूं। मुझे फ्रांस की घटना पर सच बोलने की जो सजा दी जाएगी। वह मुझे मंजूर है। लेकिन पहले मेरा दोष सिद्ध होना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैं उन लोगों की तरह नहीं जो मुकदमा वापस करवाते फिरते हैं।
लखनऊ में एफआईआर
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। उनके कार्टून पर दिए गए बयान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने फ्रांस में कार्टून विवाद को लेकर हुई हत्याओं को सही ठहरा था। जिसके बाद एफआईआर में इस बयान को बढ़ावा देने के तौर पर समझा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS