Friendship Day Shayari : तेरी दोस्ती ही मेरा प्यार है, तेरे बिना जीना बेकार है...

Friendship Day Shayari : तेरी दोस्ती ही मेरा प्यार है, तेरे बिना जीना बेकार है...
X
Friendship Day Shayari 2019 (फ्रेंडशिप डे 2019) फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस बार फ्रेंडशिप डे 2019 (Friendship Day 2019) 4 अगस्त 2019 (4 August 2019) को भारत के साथ कई देशों में मनाया जाएगा।

Friendship Day Shayari 2019 (फ्रेंडशिप डे 2019) : फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस बार फ्रेंडशिप डे 2019 (Friendship Day 2019) 4 अगस्त 2019 (4 August 2019) को भारत के साथ कई देशों में मनाया जाएगा। फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) पर दोस्त एक दूसरे को गिफ्ट देकर हैप्पी फ्रेंडशिप डे (Happy Friendship Day) की शुभकामनाएं देते हैं। इस मौके पर लोगों अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं देने के लिए गूगल (Google) पर फ्रेंडशिप डे शायरी (Friendship Day Shayari) खूब सर्च कर रहे हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ चुनिंदा फ्रेंडशिप डे शायरी लेकर आएं हैं। इन शायरियों को आप सोशल मीडिया टूल (Social Media Tool) फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (Whatsapp), इंटाग्राम (Instagram) पर शेयर (Share) कर अपने दोस्तों (Friend's) को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं (Wishes) दे सकते हैं।

Friendship Day / Happy Friendship Day 2019 / Happy Friendship Day / Friendship

वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे, कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सताएंगे,

जरूरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना, किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे!!


Friends / Friendship Day Shayari / Friendship Day Shayari In Hindi / Friendship Day Shayari For Best Friend

तुम तकल्लुफ़ को भी इख़्लास समझते हो 'फ़राज़'

दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला

अहमद फ़राज़


इस से पहले कि बे-वफ़ा हो जाएँ

क्यूँ न ऐ दोस्त हम जुदा हो जाएँ

अहमद फ़राज़


शर्तें लगाई जाती नहीं दोस्ती के साथ

कीजे मुझे क़ुबूल मिरी हर कमी के साथ

वसीम बरेलवी


मिरा ज़मीर बहुत है मुझे सज़ा के लिए

तू दोस्त है तो नसीहत न कर ख़ुदा के लिए

शाज़ तमकनत


कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त

सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया

साहिर लुधियानवी


ऐ दोस्त हम ने तर्क-ए-मोहब्बत के बावजूद

महसूस की है तेरी ज़रूरत कभी कभी

नासिर काज़मी


दुश्मनों से प्यार होता जाएगा

दोस्तों को आज़माते जाइए

ख़ुमार बाराबंकवी


मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला

अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला

बशीर बद्र


लोग डरते हैं दुश्मनी से तेरी

हम तेरी दोस्ती से डरते हैं

हबीब जालिब


नोट : यह शायरी विभिन्न साईट से ली गई है...

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story