Amritpal Singh: भगोड़े अमृतपाल सिंह के 11 लोगों को 14 दिन की रिमांड, इन जिलों में इंटरनेट बहाल, सर्च ऑपरेशन जारी

Amritpal Singh: भगोड़े अमृतपाल सिंह के 11 लोगों को 14 दिन की रिमांड, इन जिलों में इंटरनेट बहाल, सर्च ऑपरेशन जारी
X
Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह के 11 साथियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। इसके साथ ही पंजाब में इन जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है।

Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह के 11 साथियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। पंजाब पुलिस ने गुरुवार को दोपहर भारी सुरक्षा के बीच बाबा बकाला की अदालत में पेश किया था। यहां कोर्ट ने सभी 11 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अमृतसर में आरोपियों के वकील शुक्रगुजार सिंह ने बताया कि अमृतपाल सिंह से जुड़े एक मामले में बाबा बकाला कोर्ट ने 11 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

पुलिस ने इन सभी 11 साथियों को अमृतपाल सिंह के अवैध हथियार रखने व उनकी देखभाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने सभी 11 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेज दिया है। इनमें हरमिंदर सिंह, गुरवीर सिंह, अजयपाल सिंह, बलजिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, स्वरीत गुरलाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, भूपिंदर सिंह, सुखमनप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह शामिल है।

बता दें कि पंजाब पुलिस खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते पांच दिनों से अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस भगौड़े अमृतपाल को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है और साथ ही उसके साथियों को हिरासत में ले रही है। पुलिस ने अमृतपाल सिंह के सात साथियों को शनिवार को गिरफ्तार किया था। ये सभी 18 मार्च को अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए थे। पुलिस ने सातों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही पुलिस की एफआईआर में अमृतपाल सिंह मुख्य आरोपी है।

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थकों और उसका सहयोग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पंजाब में हाई अलर्ट जारी है, कई जिलों में धारा 144 लागू है। इसके साथ ही अब कई जिलों में इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गई है। अमृतपाल लगातार पुलिस से बचने के लिए अपना वेश बदल रहा है। वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि अमृतपाल सिंह अभी पंजाब में ही कहीं छिपा बैठा है।

Tags

Next Story