G-20 Summit 2022: PM मोदी आज बाली के लिए होंगे रवाना, 10 बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात, 20 कार्यक्रम..., देखें पूरा प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी-20 शिखर सम्मेलन ( G20 Summit) में भाग लेने के लिए सोमवार को (यानी आज) इंडोनेशिया के लिए रवाना होंगे। यह शिखर सम्मेलन इंडोनेशिया के बाली में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) 14 से 16 नवंबर तक बाली में रहेंगे। G20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को है। वही पीएम मोदी 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
दुनिया के 20 देशों के सबसे बड़े समूह G-20 के नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा, प्रधानमंत्री इसमें शामिल होने वाले 10 देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। यह शिखर सम्मेलन भारत के लिए बेहद खास माना जा रहा है। समिट में भारत, चीन और अमेरिका समेत अन्य देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल लेंगे। इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध और उसके प्रभावों सहित वैश्विक चुनौतियों पर व्यापक चर्चा की उम्मीद है।
जी-20 शिखर सम्मेलन का अगला अध्यक्ष भारत है और इसकी अगली बैठक सितंबर 2023 में नई दिल्ली में होनी है। इस लिहाज से भी पीएम मोदी का दौरा अहम माना जा रहा है। वही विदेश सचिव विनय क्वात्रा (Foreign Secretary Vinay Kwatra) ने रविवार को प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में तीन प्रमुख सत्रों-खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल परिवर्तन और स्वास्थ्य में भाग लेंगे. शिखर सम्मेलन 15 और 16 नवंबर को होगा।
वार्षिक सभा के समापन समारोह में इंडोनेशिया जी-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपेगा। शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी करीब 45 घंटे इंडोनेशिया के बाली में रहेंगे। इस दौरान वह करीब 20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसमें जी-20 शिखर सम्मेलन भी शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS