G-20 Summit: 17वें जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी, 14 से 16 नवंबर तक बाली के दौरे पर रहेंगे

G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बाली (Bali) में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री इंडोनेशिया में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Foreign Ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 17वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 14 से 16 नवंबर तक इंडोनेशिया के बाली दौरे पर रहेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी 17वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 14 से 16 नवंबर तक इंडोनेशिया के बाली दौरे पर रहेंगे। खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन सहित जी-20 शिखर सम्मेलन के एजेंडे के हिस्से के रूप में यहां तीन कार्य सत्र आयोजित किए जाएंगे।
मालदीव के माले में बीती रात एक रिहायशी इमारत में आग लगने की घटना पर प्रवक्ता ने कहा कि मालदीव के अधिकारियों ने 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. मृतक की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। हमारा उच्चायोग प्रभावित भारतीयों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। तब तक हम शवों को भारतीय नागरिकों के रूप में पहचानने में सक्षम हैं। मैं यह पुष्टि नहीं करना चाहता कि कितने भारतीय मारे गए हैं; प्रारंभिक रिपोर्ट में इमारत में आग लगने की बात सामने आई है। मालदीव सरकार ने गहन जांच की घोषणा की है।
इक्वेटोरियल गिनी में भारतीय नाविकों के फंसे होने की खबर पर बागची ने कहा कि हमें कांसुलर मुद्दे की जानकारी है, हमें लगता है कि 16 भारतीय नाविक वहां फंसे हुए हैं। हम हिरासत में लिए गए नाविकों के संपर्क में हैं और मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। वे वर्तमान में इक्वेटोरियल गिनी में हैं। वही विदेश मंत्रालय के सचिव ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 19वें आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन और 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 11-13 नवंबर तक कंबोडिया के दौरे पर होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS