बांग्लादेश को लेकर गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी का बड़ा बयान

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश के नागरिकों को भारत की नागरिकता का ऑफर दिया जाए तो ये देश आधा खाली हो जाएगा।
जी किशन रेड्डी ने कहा कि अगर बांग्लादेशियों को नागरिकता का ऑफर देते हैं तो आधा बांग्लादेश खाली हो जाएगा। यदि नागरिकता का वादा किया जाता है तो आधे बांग्लादेशी भारत आएंगे।
हैदराबाद में संत रविदास जयंती समारोह में बोलते हुए कहा कि रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को चुनौती दी कि वह साबित करें कि किस तरह से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) भारत में रहने वाले लोगों के खिलाफ था।
बातचीत के दौरान कहा कि वो घुसपैठियों के लिए नागरिकता चाहते हैं। भारत सरकार सीएए की समीक्षा करने के लिए तैयार है यदि उसके पास एक भी शब्द है, 130 करोड़ नागरिकों में से कोई भी लेकिन पाकिस्तानी या बांग्लादेशी मुसलमानों के लिए नहीं।
सरकार ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में कुछ उत्पीड़ित समुदायों के लिए मानवीय आधार पर नागरिकता अधिनियम में संशोधन पेश किया गया था। लेकिन कुछ राजनीतिक दल मांग कर रहे थे कि उन देशों के मुसलमानों को भी नागरिकता दी जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS