India vs Bharat: जी-20 समिट में पीएम मोदी की नेमप्लेट पर इंडिया की जगह दिखा भारत, राजनीतिक हलचल शुरू

India vs Bharat: जी-20 समिट में पीएम मोदी की नेमप्लेट पर इंडिया की जगह दिखा भारत, राजनीतिक हलचल शुरू
X
India vs Bharat: नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन जारी है। इसी बीच, शनिवार को समिट को संबोधित करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेमप्लेट पर इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ नजर आया। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है।

India vs Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन में उद्घाटन भाषण दिया। इस दौरान भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकन यूनियन को जी-20 का स्थायी सदस्य भी बना दिया गया। अब यह समूह जी-21 का समूह कहलाएगा। जिस वक्त प्रधानमंत्री सदस्य और मेहमान देशों के नेताओं को संबोधित कर रहे थे, ठीक उस समय उनकी मेज पर रखी नेमप्लेट पर पूरे देश की निगाहें गई। इशमें दिलचस्प बात यह थी कि प्रधानमंत्री के सामने रखी नेमप्लेट पर इंडिया की जगह 'भारत' लिखा हुआ था।

भारत बनाम इंडिया की बहस

इस सप्ताह के अंत में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विदेशी नेताओं को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से रात्रि भोज के निमंत्रण में इंडिया की जगह भारत में बदलाव को लेकर भारी विवाद छिड़ने के कुछ दिनों बाद यह बात सामने आई है। यह बहस संसद के आगामी विशेष सत्र से पहले शुरू हुई थी, जिसके एजेंडे का अभी खुलासा नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सत्र के दौरान नाम में बदलाव पर चर्चा की जा सकती है और इसको लेकर बिल पारित किया जा सकता है। जहां सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों ने सुझाव दिया कि भारत नाम को इंडिया पर प्रधानता मिलनी चाहिए, वहीं विपक्षी नेताओं ने इसे ध्यान भटकाने वाली बात बताते हुए कहा कि संविधान में पहले से ही 'भारत' नाम का उल्लेख किया हुआ है।

मोदी ने मंत्रियों से 'भारत' पर राजनीतिक विवाद से बचने को कहा

पीएम मोदी ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों से 'भारत' मुद्दे पर राजनीतिक विवाद से बचने के लिए कहा था। यह देखते हुए कि यह देश का पुराना नाम रहा है। इंडिया का नाम बदलकर केवल भारत करने के लिए संविधान में संशोधन की आवश्यकता होगी जिसे संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत से पारित करना होगा। हांलांकि, अब यही देखना है कि मोदी सरकार इंडिया का नाम भारत रखने को लेकर बिल लेकर आती है या नहीं।

Tags

Next Story