G-20 Summit 2023: जी-20 पर ज्यादा खर्च करने के दावे 'भ्रामक', सरकार ने किया खंडन

G-20 Summit 2023: नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन का समापन हो चुका है। अब इसके बजट को लेकर सियासी हलचल मची हुई। विपक्ष की तरफ से दावे किए जा रहे हैं कि सरकार ने समिट पर तय राशि से ज्यादा खर्च किया है। वहीं, केंद्र सरकार ने सम्मेलन पर अधिक खर्च के दावों का खंडन किया है और कहा कि यह राशि संपत्ति निर्माण और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास के लिए आवंटित की गई थी, न कि केवल शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए।
विपक्षी दलों ने लगाया था आरोप
ममता बनर्जी की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोखले ने कहा था कि पिछले केंद्रीय बजट में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए आवंटित फंड 990 करोड़ रुपये था, लेकिन सरकार ने 4100 करोड़ रुपये तक खर्च किए। उन्होंने ट्विटर पर सवाल करते हुए कहा था कि यह बजट से 300 प्रतिशत ज्यादा है। साथ ही, कहा कि यह पैसा कहां गया। हालांकि, केंद्र सरकार ने दावा किया कि यह राशि प्रगति मैदान में भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) द्वारा स्थायी संपत्ति निर्माण और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च की गई थी और यह केवल जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी तक सीमित नहीं थी।
कांग्रेस पार्टी ने भी किया था हमला
कांग्रेस पार्टी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी और दावा किया था कि वह 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले अपनी छवि को बेहतर बनाने के लिए इस कार्यक्रम का उपयोग कर रहे थे। पार्टी की तरफ से जारी वीडियो में कहा गया था कि चुनाव से पहले पीएम मोदी ने अपने पोस्टर लगाने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च किए। हालांकि, उन्होंने गरीब लोगों के घर तोड़ने को लेकर भी मोदी सरकार की कड़ी निंदा की थी।
कई विदेशी मेहमानों ने लिया हिस्सा
दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा, जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा और इटली के प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी सहित विश्व के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS