G-20 Summit Advisory: जी-20 समिट को लेकर दिल्ली सरकार की एडवाइजरी, जानें कौन-कौन सी सेवाएं रहेगी बाधित...

G-20 Summit Advisory: जी-20 समिट को लेकर देशभर में काफी उत्साह है। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर, साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को विदेशी मेहमानों का स्वागत करने का मौका मिलेगा। दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 समिट का आयोजन होगा, इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8, 9 और 10 को दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों को बंद रखा जाएगा। इस दौरान दिल्ली में सामान्य बाजार नहीं लगेगा, ऑटो, रिक्शा और प्राइवेट टैक्सी भी नहीं चलेंगी, इस जोन के स्कूल, कॉलेज, ऑफिस को भी बंद रखा गया है। यहां तक कि दवाइयों को छोड़कर बाकी ऑनलाइन डिलीवरी सेवाएं भी बंद रहेगी।
प्रगति मैदान मेट्रो सेवाएं रहेगी बंद
हालांकि, इस दौरान कुछ लाइनों को छोड़कर बाकी लाइनों में मेट्रो चलती रहेगी, ताकि लोग जरूरी कामों से ट्रेवल कर सकें। दिल्ली पुलिस ने कहा कि सभी मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री एग्जिट होते रहेंगे। हालांकि, 39 संवेदनशील मेट्रो स्टेशनों पर 10 से 15 मिनट के लिए एंट्री एग्जिट बंद किया जा सकता है। वहीं, लेकिन प्रगति मैदान मेट्रो को 9 और 10 सितंबर को पूरी तरह से बंद रखा गया है।
इन रूटों पर बंद रहेगी डीटीसी बस सेवाएं
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सिटी बसें रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं के नेटवर्क पर चलती रहेंगी। अर्थात ये है कि इन बसों को दिल्ली से बाहर चलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इन्हें नई दिल्ली क्षेत्र में चलने की अनुमति नहीं होगी। वहीं ट्रेन की सुविधाओं को सुचारू रूप से चालू रखा गया है। ट्रांसपोर्ट विभाग ने 5 सितंबर को एडवाइजरी जारी किया था, जिसमें बताया कि दिल्ली के मथुरा रोड, पुराना किला रोड, भैरों रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर से कोई भी माल वाहन, वाणिज्यिक वाहन, अंतरराज्यीय बसें और इंटर स्टेट सिटी बसों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। इन रूटों पर प्रतिबंध 7 सितंबर और 8 सितंबर 2023 की रात 12 बजे से लेकर 10 सितंबर 2023 रात 11.59 बजे तक रहेगा।
ये भी पढ़ें...G-20 Summit: रोटी, कपड़ा और सामान सब बंद, जी-20 पर सिर्फ दवाओं की होगी ऑनलाइन डिलीवरी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS