G-20 Summit: सीटीआई ने की विदेश मंत्री से अपील, जानें क्यों परेशान हैं Delhi के व्यापारी

G-20 Summit: सीटीआई ने की विदेश मंत्री से अपील, जानें क्यों परेशान हैं Delhi के व्यापारी
X
G-20 Summit: सितंबर में दिल्ली (Delhi) में G20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है, जिसको लेकर राजधानी में 3 दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित हो सकता है। इस कारण 100 से अधिक मार्केट एसोसिएशन ने चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) से संपर्क किया है। इसके बाद सीटीआई ने विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) से मदद की अपील की है। जानें क्या है पूरा मामला...

G-20 Summit: सितंबर में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में G20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है, जिसको लेकर राजधानी में 3 दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित हो सकता है। इस दौरान बाजारों को बंद करने पर व्यापारियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इस कारण 100 से अधिक मार्केट एसोसिएशन ने चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) से संपर्क किया है। इसके बाद सीटीआई ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मदद की अपील की है।

सीटीआई ने दिल्ली के व्यापारियों की तरफ से विदेश मंत्री जयशंकर को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि G20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली के बाजारों को बंद नहीं रखा जाए। राजधानी के ऐतिहासिक बाजारों में विदेश से आए मेहमानों का दौरा रखा जाए, ताकि इससे स्थानीय कारोबारियों को फायदा हो। सीटीआई ने कहा है कि G20 शिखर सम्मेलन के दौरान 8,9 और 10 सितंबर को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की जा सकती है। इस बात को लेकर दिल्ली के व्यापारियों के मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे हैं कि कौन से बाजार बंद होंगे, कौन से बाजार खुले रहेंगे।

करीब 100 मार्केट एसोसिएशन ने सीटीआई से किया संपर्क

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (Chamber of Trade and Industry) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बातचीत के दौरान कहा कि मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार G20 सम्मेलन के वक्त स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, बाजार और सड़कें बंद रहेंगी। इस बात पर व्यापारियों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि क्या दिल्ली के बाजार बंद रहेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली के करीब 100 मार्केट एसोसिएशन ने इस मुद्दे को लेकर सीटीआई से संपर्क किया है। पहले कहा जा रहा था कि सिर्फ लुटियंस दिल्ली और आसपास के बाजारों को बंद रखा जाएगा। अब पुरानी दिल्ली के बाजारों को लेकर भी कई चर्चाएं चल रही हैं।

दिल्ली के बाजारों में विदेशी मेहमान घूमने आए: बृजेश गोयल

सीटीआई प्रमुख बृजेश गोयल (CTI chief Brijesh Goyal) ने कहा कि 6 और 7 सितंबर को जन्माष्टमी का त्योहार है। 8 से 10 सितंबर तक छुट्टी रहेगी तो लोग बाहर घूमने का प्लानिंग कर रहे हैं। सीटीआई ने विदेश मंत्री जयशंकर से अपील करते हुए कहा, “दिल्ली के बाजारों को बंद नहीं किया जाए। स्थानीय व्यापारी चाहते हैं कि दिल्ली के बाजारों में विदेशी मेहमान घूमने-फिरने भी आए। पुरानी दिल्ली के मशहूर व्यंजनों का आनंद लें। यहां के कपड़े और मशहूर चीजें खरीदें। G20 में आने वाले विदेशी मेहमानों को हम चांदनी चौक, करोल बाग, कनॉट प्लेस, खान मार्केट, सरोजिनी नगर और लाजपत नगर के बाजारों में आने का निमंत्रण देते हैं।”

Also Read: BRICS Summit में भी चीन चलाएगा 'हथियार', शी जिनपिंग पर पलटवार के लिए पीएम मोदी भी तैयार

Tags

Next Story