G20 Summit Preparation: जी-20 को लेकर MCD की तैयारियां, मेयर शैली ओबेरॉय ने दिया पूरा ब्यौरा

G20 Summit Preparation: जी-20 को लेकर MCD की तैयारियां, मेयर शैली ओबेरॉय ने दिया पूरा ब्यौरा
X
G20 Summit Preparation: दिल्ली में होने वाली जी-20 समिट (G-20 Summit) को लेकर एमसीडी कमर कस चुकी है। दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय (Mayor Shelly Oberoi) ने कहा कि हम मेहमानों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यहां पढ़ें तैयारियों का पूरा ब्यौरा...

G20 Summit Preparation: जी-20 को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली के लिए जी-20 समिट किसी उत्सव जैसा है। इस त्योहार को मनाने के लिए दिल्ली की जनता और दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है। इस कड़ी में आज यानी रविवार को दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली में तैयारियों का पूरा ब्यौरा दिया है। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के लिए काफी गर्व की बात है कि यहां जी-20 समिट का आयोजन होगा। इस वक्त पूरी दुनिया की नजर दिल्ली पर टिकी हुई है। जी-20 को लेकर तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है। हम मेहमानों की मेहमान नवाजी के लिए पूरी तरह तैयार है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एमसीडी में बेहतरीन मॉडल की शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि सफाई के मद्देनजर एमसीडी ने 11 हजार दो सौ के करीब वनरेबल गार्बेज पॉइंट को खत्म किया है।

दिल्ली मेयर ने कहा कि हमने एमसीडी के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सभी वनरेबल गार्बेज पॉइंट को 311 ऐप की माध्यम से ढूंढे और उसे खत्म करें। हमारे पास करीब 92 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन भी है, जिसकी मदद से सड़कों को साफ किया जा रहा है। इसके लिए सड़क के किनारे टिपर्स लगाए गए हैं, जहां उन कचड़े को फेंका जा रहा है। दिल्ली में मसबे की दिक्कत हमेशा बनी रहती है, लेकिन हमने इस दिक्कत को भी सुलझा दिया है। दिल्ली के 12 जोन में जहां-जहां मलबा है, वहां ट्रक्स को डिप्लोय किया गया है। एमसीडी की पूरी टीम मलबा हटाने के लिए कोशिश में लगी है।

AAP नेता मुकेश गोयल ने दी तैयारियों की अपडेट

वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता मुकेश गोयल ने भी दिल्ली में तैयारियों को लेकर अपडेट साझा किया है। उन्होंने कहा कि हमें मेहमानों का स्वागत करने का मौका मिला, यह हमारे लिए बेहद ही खुशी की बात है। सीएम अरविंद केजरीवाल और शैली ओबेरॉय के नेतृत्व में दिल्ली चमक चुकी है। इस सम्मेलन में कई देश के लोग शामिल होने के लिए आ रहे हैं। दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने दिन-रात मेहनत की है। हमने डोर टू डोर कूड़ा हटाने का मॉडल लाया, जो कि बहुत ही कारगर साबित हुआ। उन्होंने कहा कि पिछले साल दिल्ली में डेंगू, मलेरिया के बीमारी तेजी से फैल रहे थे। नगर निगम के कर्मचारियों ने दिन रात मेहनत कर इन सभी चीजों से दिल्ली को छुटकरा दिलाया है। दिल्ली एमसीडी के कारण डेंगू और मलेरिया जैसी सभी तरह की बीमारियां कंट्रोल में है।

उपमहापौर ने कहा- हम वेलकम के लिए तैयार

दिल्ली के उपमहापौर आले इकबाल ने जी-20 समिट को लेकर कहा कि यह हमारे लिए काफी गर्व की बात है। इस समिट के दौरान भारत आ रहे सभी मेहमानों का हम वेलकम करते हैं। दिल्ली एमसीडी ने सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में बहुत जल्दी काफी कुछ करके दिखा दिया है। जितने भी हमारे मेहमान आएंगे वे, टाउन हॉल का इलाका, पुरानी दिल्ली में मिर्जा गालिब की हवेली, चांदनी चौक का इलाका, दिल्ली छह का इलाका, या फिर जामा मस्जिद का इलाका घूमने आएंगे। इन जगहों का अपने-आप में एक इतिहास है। मिर्जा गालिब के शायरी को पढ़ना पूरी दुनिया को पसंद है, इसलिए दुनिया उनके घर को भी देखना चाहते हैं। ऐसे में जी-20 समिट के दौरान जो मेहमान के तहत जो डेलिगेशन दिल्ली आएगा, वह दिल्ली में साफ-सफाई को देखकर काफी खुश हो जाएगा।

Tags

Next Story