G20 summit: 'कश्मीर छोड़कर दिल्ली पहुंचाे...' खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जारी किया ऑडियो

G20 summit: कश्मीर छोड़कर दिल्ली पहुंचाे... खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जारी किया ऑडियो
X
G20 summit in Delhi: 9 और 10 सितंबर को दिल्ली (Delhi) में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है। इससे पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने एक ऑडियो मैसेज जारी किया है। इसमें उसने कश्मीरी मुसलमानों को भड़काने की कोशिश की है। जानें, क्या है पूरा मामला...

G20 summit in Delhi: 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है। इससे पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने आईएसआई के K-2 (कश्मीर-खालिस्तान) एजेंडे का खुलासा खुद ही कर दिया है। खालिस्तानी आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के चीफ गुरुपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने G20 को लेकर एक ऑडियो मैसेज जारी किया है।

बता दें कि इस ऑडियो में पन्नू कश्मीरी मुसलमानों को भड़काते हुए कश्मीर घाटी छोड़कर दिल्ली आने और G20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली को ब्लॉक करने और प्रगति मैदान मार्च करने के लिए भड़का रहा है। साथ ही पन्नू ने दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट पर खालिस्तानी झंडा लहराने की भी धमकी दी है। दिल्ली पुलिस ने G20 शिखर सम्मेलन को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है। राजधानी में इस समय सुरक्षा का ऐसा पुख्ता इंतजाम है कि G20 सम्मेलन के दौरान परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। 26 अगस्त को पन्नू के कहने पर दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारे भी लिखे गए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में पंजाब से 2 आरोपियों को भी पकड़ा था।

G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 1000 जवान रहेंगे तैनात

गौरतलब है कि G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों की टीम को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है। सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के रक्षकों की 50 टीमें तैयार की गई हैं, जिसमें करीब 1000 जवान शामिल होंगे। इसके अलावा 300 बुलेटप्रुफ वाहनों को भी तैयार किया जा रहा है। सीआरपीएफ के वीआईपी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में जिन 1000 जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वे पूर्व में भी वीआईपी सुरक्षा में शामिल हो चुके हैं। ये वो कमांडो हैं, जो कभी न कभी एसपीजी और एनएसजी जैसी सुरक्षा इकाईयों के साथ काम कर चुके है। ये सभी जवान विदेशी मेहमानों और सरकार के प्रमुखों के वीआईपी रूट्स में चलेंगे।

Also Read: G20 Summit: 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेगी Delhi, लेकिन खुला रहेगा चांदनी चौक

Tags

Next Story