G20 Summit: पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई मुलाकात, इन 4 मुद्दों पर हुई चर्चा

G20 Summit: पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई मुलाकात, इन 4 मुद्दों पर हुई चर्चा
X
जापान के ओसाका में जी-20 की बैठक में आज पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अहम बैठक हुई। इस बैठक में भारत और अमेरिका के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन अमेरिका-जापान-भारत के बीच भी त्रिपक्षीय बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे मौजूद रहे।

जापान के ओसाका में जी-20 की बैठक में आज पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अहम बैठक हुई। इस बैठक में भारत और अमेरिका के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन अमेरिका-जापान-भारत के बीच भी त्रिपक्षीय बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे मौजूद रहे।

इस बैठक में भारत और अमेरिका के बीच ईरान, 5 जी, द्विपक्षीय और रक्षा संबंधों पर बातचीत हुई। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को चुनाव में जीत की बधाई दी। जिसका मोदी ने जताया आभार भी जताया।

एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के मुद्दे पर कहा कि हमे कोई जल्दी नहीं है। वो और समय ले सकते हैं। मुझे लगता है कि अंत में सब सही हो जाएगा।

ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि आपने सभी लोगों को साथ लाने का काम किया। हमारे देशों के संबंध भी अच्छे नहीं थे। लेकिन मुझे याद है जब आप पहली बार पीएम बने तो कई देश आपस में लड़ रहे थे। तब आपने सभी को एक साथ लाने में अच्छा काम किया। दोनों नेता अपने अपने देश में काफी अच्छा काम कर रहे हैं।

वहीं विदेश सचिव ने कहा कि जापान-भारत-अमेरिका के बीच चर्चा का मुख्य विषय इंडो-पैसिफिक था, कैसे 3 देश कनेक्टिविटी, बुनियादी ढाँचे, शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने, और इस नए निर्माण पर एक साथ काम करने के संदर्भ में एक साथ काम कर सकते हैं। इन मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।

आगे कहा कि यूएस-भारत द्विपक्षीय पर एस400 मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई। ईरान पर, प्राथमिक ध्यान इस बात पर था कि हम वहां स्थिरता कैसे सुनिश्चित करते हैं, क्योंकि अस्थिरता हमें कई तरह से प्रभावित करती है, न केवल ऊर्जा जरूरतों के मामले में, बल्कि खाड़ी में हमारे बड़े प्रवासी भारतीयों के संदर्भ में, खाड़ी में 8 मिलियन भारतीय कारोबार है। इस बार जी20 में 19 राष्ट्र और यूरोपीय संघ शामिल हुए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story