Gadchiroli Naxal Attack : गढ़चिरौली नक्सली हमले पर पीएम मोदी बोले नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- मैं DGP और SP के संपर्क में हूं

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली नक्सली हमले की कड़ी निन्दा की है। गढ़चिरौली नक्सली हमले पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि हमारे सुरक्षाकर्मियों पर हुए घृणित हमले की कड़ी निंदा करते हैं। मैं सभी बहादुर कर्मियों को सलाम करता हूं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मेरे विचार और एकजुटता शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ऐसी हिंसा करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि इस नक्सली हमले में करीब 15 जवान शहीद हो गए हैं।
Strongly condemn the despicable attack on our security personnel in Gadchiroli, Maharashtra. I salute all the brave personnel. Their sacrifices will never be forgotten. My thoughts & solidarity are with the bereaved families. The perpetrators of such violence will not be spared.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2019
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गढ़चिरौली में सी-60 बल के हमारे 16 पुलिस कर्मी आज नक्सलियों द्वारा कायरतापूर्ण हमले में शहीद हो गए। मेरी प्रार्थनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं। मैं DGP और गढ़चिरौली SP के संपर्क में हूं।
Anguished to know that our 16 police personnel from Gadchiroli C-60 force got martyred in a cowardly attack by naxals today.
— Chowkidar Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 1, 2019
My thoughts and prayers are with the martyrs' families.
I'm in touch with DGP and Gadchiroli SP.#Gadchiroli
वहीं केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी ट्वीट कर गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों पर कायराना नक्सली हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य से भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को विचलित करने की साजिश में वे कभी सफल नहीं होंगे। देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले सभी शहीदों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।
Deeply condemned the cowardly Naxal attack on security forces in #Gadchiroli. Naxals will never succeed in their evil plot to disturb India's democratic process by such acts.
— Chowkidar Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) May 1, 2019
देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले सभी शहीदों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS