Gadchiroli Naxal Attack : गढ़चिरौली नक्सली हमले पर पीएम मोदी बोले नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- मैं DGP और SP के संपर्क में हूं

Gadchiroli Naxal Attack : गढ़चिरौली नक्सली हमले पर पीएम मोदी बोले नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- मैं DGP और SP के संपर्क में हूं
X
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली नक्सली हमले की कड़ी निन्दा की है। गढ़चिरौली नक्सली हमले पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि हमारे सुरक्षाकर्मियों पर हुए घृणित हमले की कड़ी निंदा करते हैं। मैं सभी बहादुर कर्मियों को सलाम करता हूं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मेरे विचार और एकजुटता शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ऐसी हिंसा करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि इस नक्सली हमले में करीब 15 जवान शहीद हो गए हैं।

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली नक्सली हमले की कड़ी निन्दा की है। गढ़चिरौली नक्सली हमले पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि हमारे सुरक्षाकर्मियों पर हुए घृणित हमले की कड़ी निंदा करते हैं। मैं सभी बहादुर कर्मियों को सलाम करता हूं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मेरे विचार और एकजुटता शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ऐसी हिंसा करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि इस नक्सली हमले में करीब 15 जवान शहीद हो गए हैं।

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गढ़चिरौली में सी-60 बल के हमारे 16 पुलिस कर्मी आज नक्सलियों द्वारा कायरतापूर्ण हमले में शहीद हो गए। मेरी प्रार्थनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं। मैं DGP और गढ़चिरौली SP के संपर्क में हूं।



वहीं केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी ट्वीट कर गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों पर कायराना नक्सली हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य से भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को विचलित करने की साजिश में वे कभी सफल नहीं होंगे। देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले सभी शहीदों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story