'आपके महंगे पेट्रोल का पैसा मोदी घर में नहीं रख रहे, देश के विकास में लगा रहे है'

आपके महंगे पेट्रोल का पैसा मोदी घर में नहीं रख रहे, देश के विकास में लगा रहे है
X
देश की जनता लगातार बढ़ रही पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों से परेशान है, जिसे लेकर बीजेपी (BJP) की आलोचना की जा रही है। मोदी सरकार के मंत्री और सपोर्टर समय-समय पर बयान जारी कर अपना बचाव करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर गजेंद्र चौहान (Gajendra Chauhan) ने सरकार को सपोर्ट किया है।

देश की जनता लगातार बढ़ रही पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों से परेशान है, जिसे लेकर बीजेपी (BJP) की आलोचना की जा रही है। मोदी सरकार के मंत्री और सपोर्टर समय-समय पर बयान जारी कर अपना बचाव करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर गजेंद्र चौहान (Gajendra Chauhan) ने सरकार को सपोर्ट किया है।

गजेंद्र चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर कहा - 'मोदी सरकार 19 और ऐसे हाईवे बनाएगी जिस पर सेना के प्लेन (Plane) लैंड करेंगे। आपके महंगे पेट्रोल (Petrol) का पैसा मोदी घर मे नही रख रहे, देश के विकास में लगा रहे है।'

बता दें कि इससे पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दावा किया था कि पेट्रोल डीजल का पैसा फ्री वैक्सीन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस समय क्या है पेट्रोल और डीजल की कीमत

शहर पेट्रोल डीजल (Rs/litre)

नई दिल्ली 101.19 88.62

मुंबई 107.26 96.19

कोलकाता 101.62 91.71

चेन्नई 98.96 93.26

बंग्लुरु 104.70 94.04

हैदराबाद 105.26 96.69

पटना 103.79 94.55

भोपाल 109.63 97.43

जयपुर 108.13 97.76

लखनऊ 98.30 89.02

त्रिवंतपुरम 103.42 95.38

स्रोत : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन

Tags

Next Story