लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू से जयपुर में हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों की खुली पोल, बोला- मूसेवाला की हत्या गोल्डी ने कराई

लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू से जयपुर में हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों की खुली पोल, बोला- मूसेवाला की हत्या गोल्डी ने कराई
X
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक निजी चैनल को दिए वीडियो कॉल इंटरव्यू ने हाई सिक्योरिटी वाली जेल और तमाम सुरक्षा एजेंसियों के दावों की पोल खोल दी है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक निजी चैनल को दिए वीडियो कॉल इंटरव्यू ने हाई सिक्योरिटी वाली जेल और तमाम सुरक्षा एजेंसियों के दावों की पोल खोल दी है। लॉरेंस बिश्नोई ने इस इंटरव्यू में दावा किया कि पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या गोल्डी बराड़ ने करवाई थी। बिश्नोई ने इस दौरान कहा कि बरार ही गैंग भी चला रहा है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल पंजाब की बठिंडा जेल में है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल में इंटरव्यू से जयपुर में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, वहां के अधिकारियों का कहना है कि लॉरेंस जहां बंद है, वहां जैमर लगे हुए हैं। ऐसा हो ही नहीं सकता कि वहां किसी तरह की कनेक्टिविटी हो। गैंगस्टर के इस इंटरव्यू के बाद से उसे पंजाब के अलावा जहां-जहां बीते दिनों पूछताछ के लिए ले जाया गया है। वहां की सुरक्षा एजेंसियों के दावों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इनमें राजस्थान जेल विभाग भी शामिल है।

वहीं, गैंगस्टर के इंटरव्यू के बाद जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जिस समय लॉरेंस जयपुर पुलिस की कस्टडी में था। उस दौरान ना किसी से मिला, ना ही किसी को उसने इंटरव्यू दिया है। ​​​​​​जेल विभाग के अनुसार, जब वह कस्टडी में था तो, उस समय उसका हेयर कट भी काफी छोटा था और इस समय जब गैंगस्टर ने इंटरव्यू दिया है तो, उसके बाल और दाढ़ी भी काफी बढ़ी हुई है।

जेल विभाग ने कहा कि यह वीडियो जयपुर सेंट्रल जेल का हो ही नहीं सकता। क्योंकि, जेल में किसी भी तरह की कनेक्टिविटी नहीं है। जेल में जैमर लगे हुए हैं। बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई करीब एक साल पहले 6 दिन जयपुर सेंट्रल जेल में बंद रहा था। वहीं, पिछले दिनों 14 दिन जवाहर सर्किल थाने में प्रोडक्शन वारंट पर रहा।

Tags

Next Story