Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिन की NIA रिमांड, पटियाला हाउस कोर्ट का फैसला

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट में आज मंगलवार को पेश किया गया। कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिन की NIA रिमांड पर भेजा दिया है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने कोर्ट से एक आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में लॉरेंस बिश्नोई की रिमांड मांगी गई थी। इसके बाद कोर्ट ने उसे सात दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
#WATCH | Gangster Lawrence Bishnoi brought to Delhi's Patiala House Court. pic.twitter.com/2KYrJuxU9T
— ANI (@ANI) April 18, 2023
पंजाब पुलिस बठिंडा जेल से लॉरेंस बिश्नोई को आज मंगलवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पेशी के लिए पहुंची थी। उसे कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया था। एनआईए ने कोर्ट से बिश्नोई की रिमांड मांगी थी। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में एनआईए ने बिश्नोई के खिलाफ आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने के मामले में केस दर्ज किया था। लॉरेंस बिश्नोई को राजस्थान के एक मामले में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे सात दिनों की NIA रिमांड पर भेजा दिया है।
एनआईए की जांच में खुलासा हुआ कि बाबर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स जैसे प्रतिबंधित समूह ने देश में मौजूद नेटवर्क का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही यह लोग युवाओं को देश के खिलाफ भड़काने का भी काम कर रहे हैं। अब एनआईए लॉरेंस बिश्नोई से इस हकीकत को समझने की कोशिश करेगी कि यह प्रतिबंधित समूह माफियाओं के नेटवर्क का इस्तेमाल देश के खिलाफ कैसे कर रहे हैं।
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ अब तक 36 मामले दर्ज हैं, इनमें से 9 मामलों में उसे बरी भी कर दिया गया है। इसके साथ ही बाकी अन्य मामलों में जांच अभी जारी है। बिश्नोई के खिलाफ ये मामले पंजाब के अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और दिल्ली में दर्ज हैं। लॉरेंस बिश्नोई बठिंडा जेल में बंद है और हाल ही में उसने जेल के अंदर वीडियो कॉल के माध्यम से इंटरव्यू दिया था। इससे पहले भी बिश्नोई ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मारने की धमकी थी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS