Gas Leak : हादसे पर मानवाधिकार आयोग ने केंद्र और आंध्र प्रदेश सरकार को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार तड़के एक केमिकल प्लांट से गैस लीक हो गई। इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने केंद्र सरकार और आंध्र प्रदेश सरकार को जहरीली गैस लीक मामले पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गुरुवार को केंद्र और आंध्र प्रदेश सरकार को गैस रिसाव के कारण लोगों की मौत और पीड़ा पर नोटिस जारी किया। आयोग ने कहा कि पीड़ितों के जीवन के अधिकार का घोर उल्लंघन किया गया है। ऐसे समय में जब देश में मानव जीवन कोविड-19 वायरस के प्रसार के कारण दांव पर है और हर कोई घर के अंदर रहने को मजबूर है।
आयोग ने कहा कि जिले में सुबह-सुबह होने वाले गैस के रिसाव के कारण 11 व्यक्तियों की मौत और हजार से ज्यादा लोगों के बीमार होने की खबर है।
गैस के रिसाव ने लगभग 3 किलोमीटर के दायरे में लोगों को प्रभावित किया है। कई लोगों को सड़कों पर पड़ा देखा जा सकता है जबकि कुछ को सांस लेने में कठिनाई और उनके शरीर पर चकत्ते की शिकायत थी।
आयोग ने मुख्य सचिव, आंध्र प्रदेश सरकार को एक नोटिस जारी किया है। जिसमें इस मामले में एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। जिसमें बचाव अभियान की स्थिति, बीमार लोगों को इलाज और राहत और पुनर्वास का अधिकार प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया गया है। आयोग ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से यह भी पूछा कि क्या कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत निर्धारित मानदंडों को विशेष औद्योगिक इकाई में लागू किया जा रहा है और आयोग को रिपोर्ट प्रस्तुत करना है या नहीं।
जानकारी के लिए बता दें कि आज सुबह तड़के साढ़े 3 बजे आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक केमिकल प्लांट से गैस लीक हुई। जैसे ही इसकी जानकारी अधिकारियों तक पहुंची तब तक 2 घंटे बीत चुके थे। तब तक गैस का रिसाव 4 किलोमीटर के दायरे में फैल चुका था।
जिसमें कई गांव आते हैं। इस हादसे में अब तक 2 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ समेत कई बचाव दल और नौसेना ने अपना ऑपरेशन शुरू किया। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS