गौतम अडानी को झटका, 43500 करोड़ निवेश करने वाले 3 विदेशी फंडों के अकाउंट फ्रीज, जानें क्यों की गई कार्रवाई

एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप को बड़ा झटका लगा है। नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड ने तीन विदेशी फंडों के अकाउंट पर रोक लगा दी है। इन फंडों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में 43 हजार 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मीडिया रिपोर्ट के कारण अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) ने अल्बुल इनवेस्टमेंट फंड, क्रेस्ट फंड और एपीएमएस इनवेस्टमेंट फंड के अकाउंट फ्रीज किए हैं। एनएसडीएल की वेबसाइट के मुताबिक, ये अकाउंट 31 मई को या उससे पहले ही फ्रीज किए गए हैं। इस न्यूज़ के कारण अडानी ग्रुप के शेयर आज धड़ाम हो गए हैं।
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 15 प्रतिशत टूटकर 1361.25 रुपये पर पहुंच गया है। अडानी पोर्ट्स ऐंड इकोनॉमिक जोन 14 प्रतिशत, अडानी पावर 5 प्रतिशत, अडानी ट्रांसमिशन 5 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी 5 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस 5 प्रतिशत टूट गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अदानी ग्रुप की ओर से इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
तीनों फंड मॉरीशस के हैं
जानकारी के अनुसार यह तीनों फंड मॉरीशस के बताए जा रहे हैं और सेबी में इन्हें विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक के रूप में रजिस्टर्ड किया गया है। तीनों का जॉइंट रूप से अडानी एंटरप्राइजेज में 6.82 प्रतिशत, अडानी ट्रांसमिशन में 8.03 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस में 5.92 प्रतिशत और अडानी ग्रीन में 3.58 प्रतिशत का निवेश है।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई कार्नर शिप के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं देने के कारण की गई है। विदेशी निवेशकों को हैंडल करने वाले डिपॉजिटरी ने कहा कि मनी लॉड्रिंग रोधी कानून के तहत इन अकाउंट से फायदा उठाने वाले स्वामित्व के बारे में पर्याप्त जानकारी न देने के कारण से यह कार्रवाई की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS