Rajasthan Congress: गहलोत और पायलट मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, मीडिया में बेवजह बयान को माना जाएगा अनुशासनहीनता

Rajasthan Congress: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Assembly Polls) को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। कांग्रेस ने चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग की है। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच चल रही खींचतान को सुलझाने पर भी चर्चा हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि राजस्थान का वर्तमान और भविष्य, दोनों कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है। वहीं, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में सरकार बदलने की परंपरा को तोड़ेंगे। पार्टी की तरफ से जो निर्देश दिए जाएंगे उनका पालन किया जाएगा। उधर, बैठक में सभी नेताओं को नसीहत दी गई है कि मीडिया के समक्ष अनावश्यक बयानबाजी न करें अन्यथा इसे अनुशासहीनता माना जाएगा।
#WATCH विधानसभा चुनावों के लिए एक बैठक बुलाई गई थी। पिछले 25 सालों से राज्य में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस का जो चलन चल रहा है इसे खत्म करने के लिए बहुत ही सार्थक व्यापक और महत्वपूर्ण चर्चा हुई है। सभी ने विश्वास व्यक्त किया है कि हम अपनी सरकार को रिपीट कर सकते हैं: राजस्थान… https://t.co/X7LLAE1phN pic.twitter.com/Ns6pErsLDR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2023
इन नेताओं ने लिया बैठक में हिस्सा
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एआईसीसी महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, राज्य के एआईसीसी प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट और राजस्थान के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे। वहीं, अशोक गहलोत जयपुर से ही वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ही जुड़े थे।
खड़गे ने ट्वीट कर क्या बताया
मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने अपने ट्विटर पर बैठक का एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की विकास और जन कल्याण की योजनाओं के कारण राजस्थान प्रगति के पथ पर है, जो हर घर तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Polls) में पार्टी एकजुट होकर जनता के बीच जाएगी। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि राजस्थान का हर वर्ग किसान, मजदूर, युवा और महिलाएं पार्टी में भरोसा जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी की आकांक्षाओं का ख्याल रखेंगे। राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित हैं। इस बार इतिहास बदल जाएगा।
राहुल गांधी ने प्रदेश के नेताओं से लिया फीडबैक
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) के पार्टी नेताओं के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी राजस्थान में एक बार फिर सरकार बनाएगी और लोगों की मांगों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेगी। साथ ही, इस बार कांग्रेस राजस्थान में विकास और योजनाओं के दम पर चुनाव लड़ेगी। इस मीटिंग में सभी नेताओं को पांच-पांच मिनट बोलने का समय दिया गया था। राहुल गांधी ने प्रदेश के नेताओं से फीडबैक लिया।
भाजपा का इलाज करना है, साफ करना है। भाजपा जैसे कर्नाटक में साफ हो गई वैसे ही राजस्थान में करना है। जब राजस्थान के सारे नेता पार्टी अध्यक्ष खरगे जी के नेतृत्व में एक साथ एक मंच पर बैठ कर कार्रवाई की दिशा तय करते हैं तो इसका मतलब (पार्टी में) सब कुछ अच्छा है: राजस्थान सरकार में… pic.twitter.com/RalaORaDhY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2023
Also Read: Paper leak Case: CM गहलोत का बड़ा फैसला, पेपर लीक मामलों में होगी उम्रकैद, अध्यादेश लाएगी सरकार
सर्वे के आधार पर मिलेगा टिकट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव (Assembly Polls) में टिकट देने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। कर्नाटक की एजेंसी के द्वारा सर्वे किया जा रहा है। कर्नाटक (Karnataka) में भी इसी एजेंसी ने सर्वे किया था। बता दें कि जिन सीटों पर पार्टी ने सर्वे करवा लिया है, वहां पर भी दोबारा से सर्वे कराया जा सकता है। कांग्रेस सर्वे पूरा करवाने के बाद ही विधानसभा चुनावों के टिकटों का वितरण करेगी। ऐसे में सर्वे को लेकर कांग्रेस नेताओं की धड़कनें तेज हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS