E-Challan: ई-चालान भरने को लेकर हो जाइये सीरियस, वरना इस नियम के तहत गाड़ी हो जाएगी जब्त!

देश में ई-चालान की सुविधा को लेकर लोग गलत फायदा उठा रहे है। ट्राफिक नियम तोड़ने वाले लोग ई-चालान तो करवा लेते है लेकिन सीरियस होकर ई-चालान नहीं भरते है। ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के थाने से आया है। जहां ऐसे लोग पर नकल कसने की तैयारी हो गई है जिसने अभी तक ई-चालान नहीं भरा है। थाणे की पुलिस ने फैसला किया है कि जिन लोगों ने अपने वाहनों का ई-चालान नहीं भरा है। उनका वाहन 1 दिसंबर से जब्त कर लिया जाएगा। यानि की 1 दिसंबर से उन लोगों पर गाज गिरने वाली है जिसने वाहन का चालान नहीं भरा है।
आपको बता दें कि थाणे ट्रैफिक पुलिस 14 फरवरी 2019 से ई-चालान जारी कर रही है। मार्च में लगे लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने लाखों चालान किये हैं। हालांकि लोगों में उन्हें भरने को लेकर सीरियस नहीं दिखे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हर दिन करीब 25,000 ई-चालान जारी किए जाते हैं। जिसके चलते महाराष्ट्र में कुल 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रैफिक ई-चालान जुर्माना पेंडिंग है। जबकि महाराष्ट्र में इस साल जनवरी से अक्टूबर के अंत तक, 5,52,453 ई-चालान जारी किए गए हैं। जिसकी राशि कुल 22 करोड़ रुपये है।
इस नए नियम के तहत पहले चालान भरने वालों को 10 दिन का समय दिया जाएगा जिसके बाद वाहनों को जब्त किया जायेगा। पुलिस अधिकारी अधिकारी ने बताया कि कई वाहन मालिकों ने इस साल ई-चालान का भुगतान नहीं किया है।
हम ऐसे वाहन चालकों से 30 नवंबर तक भुगतान करने की अपील करते हैं अन्यथा हम 1 दिसंबर से उनके वाहनों को जब्त करने के लिए एक विशेष अभियान का संचालन करेंगे। हमने कार्रवाई करने को लेकर एक अलग सूची तैयार की। जिनके पास 5,000 से अधिक का जुर्माना है। हम उनके पते पर जुर्माना जमा करने के लिए जाएंगे अन्यथा एमओवी अधिनियम 1988, धारा 207 के तहत उनकी कारों को जब्त कर लेंगे। पिछले साल करीब 21 करोड़ रुपये की राशि के 6,30,232 ई-चालान किए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS