दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में एक्ट्रेस से छेड़छाड़ के आरोप में गाजियाबाद का बिजनेसमैन गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में एक्ट्रेस से छेड़छाड़ के आरोप में गाजियाबाद का बिजनेसमैन गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
X
पुलिस के अनुसार, एक्ट्रेस ने शिकायत में बताया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट लैंड होने के बाद जैसे ही वह अपना बैग निकालने के लिए ओवरहेड स्टोरेज खोलने के लिए उठी तभी उसे बिजनेसमैन ने पिछे से पड़ लिया।

दिल्ली-मुंबई फ्लाइट (Delhi-Mumbai flight) में एक एक्ट्रेस से छेड़छाड़ (Molesting) के आरोप में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गाजियाबाद के एक बिजनेसमैन को (Police Custody) में भेज दिया। पुलिस के अनुसार, एक्ट्रेस ने शिकायत में बताया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट लैंड होने के बाद जैसे ही वह अपना बैग निकालने के लिए ओवरहेड स्टोरेज खोलने के लिए उठी तभी उसे बिजनेसमैन ने पिछे से पड़ लिया।

महिला ने तत्काल गुस्से में प्रतिक्रिया दी और वहां मौजूद केबिन क्रू में एक्ट्रेस ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद फ्लाइट क्रू ने शिकायत को सहार एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन भेज दिया, जहां अब मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

बिजनेसमैन पर यौन उत्पीड़न के लिए आईपीसी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने भोईवाड़ा की एक अदालत को सीआरपीसी के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष महिला का बयान दर्ज करने के बारे में भी लिखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 3 अक्टूबर की उस समय की है जब मुंबई की रहने वाली 40 वर्षीय महिला दिल्ली से लौट रही थी। बता दें कि जैसे ही महिला ने छेड़छाड़ की मौके पर गुस्से से प्रतिक्रिया दी तो आरोपी ने माफी मांगी ली। और कहा कि उसने उसे एक अन्य पुरुष सह-यात्री के लिए गलत समझा।

Tags

Next Story