Ghaziabad Viral Video: बुजुर्ग से मारपीट पर बोले राहुल गांधी, सच्चे राम भक्त नहीं कर सकते ऐसा, सीएम योगी ने दिया जवाब

Ghaziabad Viral Video: बुजुर्ग से मारपीट पर बोले राहुल गांधी, सच्चे राम भक्त नहीं कर सकते ऐसा, सीएम योगी ने दिया जवाब
X
गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में एक बुजुर्ग की जय श्री राम न बोलने पर पिटाई का मामला सामने आने के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है।

गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में एक बुजुर्ग की जय श्री राम न बोलने पर पिटाई का मामला सामने आने के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को शर्मनाक बताया तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर पलटवार किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि मैं ये मानने को तैयार नहीं हूं कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं। ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज व धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है।

इस मामले के बाद सीएम योगी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम की पहली सीख है सत्य बोलना जो आपने कभी जीवन में किया नहीं। शर्म आनी चाहिए कि पुलिस द्वारा सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं। सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें।

बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो में एक बुजुर्ग को गाजियाबाद के लोनी इलाके में चार लोगों पर बुरी तरह पीटा। उनकी दाढ़ी काटी और और जय श्री राम बोलने के लिए कहा। पुलिस ने कहा कि उसने पहले ही एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने परवेश गुर्जर को इस कथित घटना में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो 5 जून को हुई थी। लेकिन दो दिन बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी।

हालांकि, गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने कहा कि बुलंदशहर निवासी पीड़ित अब्दुल समद ने 7 जून को इस मामले की जानकारी दी। अपनी प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उनसे जय श्री राम बोलने के लिए कहा और साथ ही दाढ़ी काटने के लिए मजबूर किया।

Tags

Next Story