जीएचएमसी चुनाव रिजल्ट: कांग्रेस और टीडीपी की शर्मनाक हार, टीआरएस ने बाजी मारी, जानें बीजेपी और AIMIM का हाल

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) का चुनाव परिणाम जारी किया जा चुका है। इस चुनाव में कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। क्योंकि इन दोनों राजनीतिक दलों ने नगर निगम के चुनाव में 100 से अधिक उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था। लेकिन सिर्फ 2 सीट पर ही कब्जा जमा सके। जोकि इन ये दोनों सीटें कांग्रेस के खाते में गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 49 सीटों पर जीत दर्ज करके ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एएआईएमआईएम) के गढ़ में असदुद्दीन ओवैसी को मात दी है। वहीं, सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस टॉप पर रही है। एएआईएमआईएम भले ही 44 सीटें जीतने में सफल रही, लेकिन बीजेपी का उससे आगे निकलना यह कई मायनों में एएआईएमआईएम के लिए खतरे की घंटी है। वहीं सत्तारूढ़ टीआरएस 150 वार्डों वाले जीएचएमसी चुनाव में 55 सीटों जीतने वाली एकल सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हमें विश्वास है कि तेलंगाना के लोग राज्य में भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ने से रोकेंगे। पार्टी इस वर्ष के चुनाव में अपना दायरा बढ़ाना चाहती है, क्योंकि बिहार में पांच विधानसभा सीटें जीती थीं।
जीएचएमसी चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद ओवैसी ने कहा कि हमने हैदराबाद जीएचएमसी चुनाव में 44 सीटों पर जीत हासिल की है। मैंने सभी नवनिर्वाचित नगरसेवकों से बात की है और उन्हें कल से ही अपना काम शुरू करने के लिए कहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS