जम्मू-कश्मीर में हो रही हलचल पर गुलाम नबी आजाद बोले- कश्मीर में खौफ का माहौल

जम्मू-कश्मीर को लेकर कांग्रेस की पॉलिसी प्लानिंग ग्रुप की बैठक शुक्रवार को डॉ मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर सरकार से लगातार मिल रही रिपोर्टों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई, जो भारत सरकार के इरादों के बारे में आतंक और आशंका का माहौल बना रहे थे।
GN Azad: Massive build-up of security forces,curtailment of Amarnath Yatra&also unprecedented advisories being issued to tourists,yatris&civilians are creating an atmosphere of heightened insecurity&fear. We urge GoI not to take any decision which would precipitate a deep crisis. https://t.co/zWup4P4FVa
— ANI (@ANI) August 2, 2019
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सुरक्षा बलों की भारी तैनाती, अमरनाथ यात्रा की परिकल्पना और पर्यटकों को जारी की जा रही एडवाइजरी, यत्रियों और नागरिकों के बीच बढ़ रही असुरक्षा और भय का माहौल पैदा कर रही है। हम भारत सरकार से कोई भी निर्णय नहीं लेने का आग्रह करते हैं, जो गहरे संकट का कारण बने।
बता दें कि इंडियन आर्मी की ओर से हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि अमरनाथ यात्रा के रास्ते में एक बारुदी सुरंग और एस स्नाइपर राइफल, आईईडी और दूरबीन बरामद की गई है। घाटी में सैनिकों की बढ़ती उपस्थिति की खबरों के बीच ये प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS