Ghulam Nabi Azad बोले- इस्लाम धर्म से पुराना है हिंदू धर्म, मुसलमान पहले हिंदू ही थे

Ghulam Nabi Azad Viral Video : कांग्रेस के पूर्व नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे एक सभा के दौरान लोगों से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हिंदु धर्म सबसे पुराना धर्म है। सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे और हिंदू से ही मुसलमान बने हैं।
गुलाम नबी आजाद का यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले का बताया जा रहा है। वे 9 अगस्त को यहां लोगों को संबोधित कर रहे थे। वीडियो में वे यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हिंदुस्तान में इस्लाम सिर्फ 1500 साल पहले आया है, हिंदु धर्म बहुत पुराना है... बाहर से आए होंगे 10-20 और बाकी तो सब हिंदू से मुसलमान बने हैं। इसकी मिशाल हमारे कश्मीर में ही देखने को मिलती हैं। कश्मीर में पहले कश्मीरी पंडित थे, जिनमें से वे ज्यादातर मुसलमान बन गए। भारत में कोई बाहर से नहीं आया है। हम सभी इसी मिट्टी के हैं।
देखें वीडियो
Former Congress leader Ghulam Nabi Azad-
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) August 16, 2023
Hindu Religion is much older than Islam in India. Muslims in our country are because of Conversion from Hindus and in Kashmir all Muslims were converted from Kashmiri Pandits. Everybody is born in Hindu Dharma only. pic.twitter.com/trWqUyFzrs
इसके अलावा उन्होंने लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धर्म को राजनिति से नहीं जोड़ना चाहिए। इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बीजेपी में ज्वाइन करनी है शायद इनको। वहीं दूसरे ने लिखा- गुलाम नबी आजाद आज आजाद हो गए गुलामी से। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये सब क्या हो रहा है?....
Bjp mai join karna h shayad inko
— Er.Atul Vaidya🇮🇳🚩 (@atulvai04795672) August 16, 2023
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने मोरारी बापू से रामकथा सुनी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS