राहुल गांधी के बयान पर गिरिराज सिंह का पलवार, कहा- शायद वो इतिहास नहीं पढ़े, याद करें इमरजेंसी

राहुल गांधी के बयान पर गिरिराज सिंह का पलवार, कहा- शायद वो इतिहास नहीं पढ़े, याद करें इमरजेंसी
X
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के बयान 'भारत में कोई लोकतंत्र नहीं है' पर पलटवार करते हुए कहा कि शायद राहुल गांधी इतिहास नहीं पढ़े हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। साथ ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने शायद इतिहास नहीं पढ़ा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के बयान 'भारत में कोई लोकतंत्र नहीं है' पर पलटवार करते हुए कहा कि शायद राहुल गांधी इतिहास नहीं पढ़े हैं।

आपातकाल (इमरजेंसी) भारत के इतिहास में काले अक्षर में है, राहुल गांधी को पढ़ लेना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गिरिराज सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर मार्च कर रही प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी पर भी उन्हें आपातकाल याद करने की नसीहत दी।

राहुल गांधी ने दिया था ये बयान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर कृषि कानूनों का मुद्दा उठाया है। राहुल गांधी ने राष्ट्रपति से मुलाकत के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति से हमने कहा कि ये जो कानून बनाए गए हैं ये किसान विरोधी हैं और इनसे किसानों,मज़दूरों का नुकसान होने वाला है। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, प्रधानमंत्री को ये नहीं सोचना चाहिए कि किसान, मज़दूर घर चले जाएंगे।

मैं एडवांस में चीज बोल देता हूं, मैंने कोरोना के बारे में बोला था कि नुकसान होने जा रहा है। उस समय किसी ने बात नहीं सुनी। आज मैं फिर से बोल रहा हूं किसान, मज़दूर के सामने कोई भी शक्ति खड़ी नहीं हो सकती।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि चीन ने भारत की हज़ारों किलोमीटर जमीन छीन ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके बारे में क्यों नहीं कहते? एक तरफ आप सिस्टम को तोड़ रहे हो, किसान, मज़दूर को मार रहे हो और बाहर से ताकतें देख रही हैं।

कह रही हैं कि नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान को कमजोर कर रहा है, हमारे लिए अच्छे अवसर बनने जा रहे हैं। जब पत्रकारों ने राहुल गांधी से लोकतंत्र पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आप किस देश की बात कर रहे हैं, इंडिया में कोई लोकतंत्र नहीं है। जो है वो सिर्फ आपकी सोच में है, सच्चाई में ऐसा कुछ नहीं

Tags

Next Story