PM Modi की रैली में खंभे पर चढ़ी थी लड़की, अब खरगे ने साधा निशाना, बोले- BJP युवाओं के सपनों को कुचल...

Telangana Election 2023: दिवाली से ठीक एक दिन पहले यानी 11 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक युवती लाइट वाले खंभे पर चढ़ गई थी। पीएम मोदी ने उस लड़की से अनुरोध किया नीचे उतर जाओ वो खुद उसकी बात को सुनेंगे। अब इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक युवती भाजपा नेता से बात करने के लिए लाइट के खंभे पर चढ़ गई। वो दृश्य बहुत परेशान करने वाला था।
'युवा मोदी सरकार के विश्वासघात से तंग आ चुका है'
खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि जब प्रधानमंत्री तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तो एक बहुत ही परेशान करने वाला दृश्य सामने आया। एक लड़की देश के सामने मौजूद वास्तविक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गई। खरगे ने कहा कि देश का युवा मोदी सरकार के विश्वासघात से तंग आ चुका है। उन्होंने नौकरियों की आकांक्षा की, लेकिन बदले में उन्हें 45 साल की सबसे ऊंची बेरोजगारी दर मिली। वे आर्थिक सशक्तिकरण चाहते थे, लेकिन बदले में भाजपा ने कमरतोड़ महंगाई बढ़ा दी, जिससे उनकी बचत 47 साल के निचले स्तर पर आ गई है।
'BJP ने सिर्फ नफरत और विभाजन दिया'
खरगे आगे लिखा वे (युवा) सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए तरस रहे, लेकिन बदले में मोदी सरकार ने उन्हें लगातार बढ़ती आर्थिक असमानता दी। सबसे अमीर 5% भारतीयों के पास भारत की 60% से अधिक संपत्ति है, जबकि मध्यम वर्ग और गरीब पीड़ित हैं। उन्होंने हमारी महिलाओं और बच्चों के लिए एक सुरक्षित भारत के लिए प्रयास किया, लेकिन दुख की बात है कि महिलाओं, बच्चों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के खिलाफ अपराध कई गुना बढ़ गए हैं। वे हमारे जैसे विविधतापूर्ण देश में एकता और सद्भाव चाहते थे, लेकिन उन्हें नफरत और विभाजन मिला। मोदी सरकार और भाजपा ने भारत के युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को कुचल रही है।
ये है पूरा मामला
बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिकंदराबाद में एक सभा को संबोधित कर रहे थे तभी एक लड़की उनसे बात करने के लिए लाइट के खंभे पर चढ़ गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री बार-बार युवती को टावर से नीचे उतरने का आग्रह करते हुए सुना जा सकता है। यहां देखें वीडियो...
#WATCH | Secunderabad, Telangana: During PM Modi's speech at public rally, a woman climbs a light tower to speak to him, and he requests her to come down. pic.twitter.com/IlsTOBvSqA
— ANI (@ANI) November 11, 2023
ये भी पढ़ें:- UP Crime: आगरा के होम स्टे होटल में महिला से गैंगरेप, एक महिला समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS