घर से भागकर हरिद्वार पहुंची दो लड़कियों ने आपस में की शादी, अब पति-पत्नी की तरह रहने की कर रहीं जिद

यूपी के जिला गाजियाबाद से दो माह पहले लापता हुई दो लड़कियों को पुलिस ने हरिद्वार से बरामद किया है। परिवार ने पुलिस को बताया कि हमारी लड़की एक अस्पताल में साफ-सफाई का काम करने जाती थी। उस अस्पताल की नर्स ने हमारी लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर चली गई। सिहानी गेट थाना पुलिस ने दोनों को हरिद्वार से बरामद किया। बरामदगी के बाद दोनों युवतियों ने पुलिस से कहा कि वह पति-पत्नी की तरह एक साथ रहेंगी। यह बात सुनकर पुलिस वाले भी दंग रह गए।
परिजनों द्वारा समझाने के बाद भी युवतियां अपने फैसले पर अडिग रहीं। पुलिस का कहना है कि कोर्ट में युवतियों के बयान दर्ज कराए जाएंगे। दिसंबर 2020 में नंदग्राम निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के गायब होने की रिपोर्ट सिहानी गेट थाने में दर्ज कराई थी। आरोप था कि सिहानी गांव निवासी एक युवती उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गई है। दोनों में काफी मेलजोल हो गया। दोनों हॉस्टल में अकसर मिलती थीं।
क्या कहना है लड़की के परिजनों का
केस दर्ज कराने के बाद पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी तय कर दी थी। बीते जनवरी माह में वह उसकी शादी करने वाले थे कि इससे पूर्व ही आरोपी युवती उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई। पुलिस का कहना है कि दोनों युवतियां हरिद्वार में रह रही थीं। वहां वह किसी फैक्टरी में काम करने लगी थीं। पुलिस का कहना है कि दोनों युवतियों के परिजनों को उनकी बरामदगी की सूचना दे दी गई है। कोर्ट के आदेश पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS