प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान की झलक हुनर हाट में दिखेगी, इस महीने में होगा आयोजन

कोरोना संकट के कारण प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को सुधारने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान की झलक अब देश के कारीगरों व शिल्पकारों के उत्पाद में भी नजर आएगी। मसलन कोरोना की चुनौतियों के बीच करीब 5 महीनों के बाद सितंबर में दस्तकारों-शिल्पकारों के 'सशक्तिकरण एक्सचेंज'रूपी 'हुनर हाट' की थीम 'स्थानीय से वैश्विक' होगी।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 'हुनर हाट' का आयोजन सितंबर महीने में किया जाएगा, जिसकी थीम 'लोकल से ग्लोबल' पर आधारित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब इस आयोजन में पहले से ज्यादा दस्तकारों और शिल्पकारों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी तथा सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
नकवी ने कहा कि पिछले 5 सालों के दौरान 5 लाख से ज्यादा भारतीय दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले 'हुनर हाट' के दुर्लभ हस्तनिर्मित स्वदेशी सामान लोगों में काफी लोकप्रिय हुए हैं।
देश के दूर-दराज के क्षेत्रों के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों, हुनर के उस्तादों को मौका और बाजार देने वाला हुनर हाट स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादनों का प्रामाणिक ब्रांड बन गया है। उन्होंने याद दिलाया कि मंत्रालय द्वारा 'हुनर हाट' की श्रंखला में पिछली बार फरवरी 2020 में इंडिया गेट पर आयोजित 'हुनर हाट' में जिस प्रकार से अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस्तक देकर कारीगरों, दस्तकारों वशिल्पकारों की हौसला बढ़ाया था और उसके बाद पीएम मोदी ने 'मन की बात' में भी 'हुनर हाट' के स्वदेशी उत्पादनों और दस्तकारों के काम की सराहना की थी, तो उसके मुताबिक कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन में मिले समय का सदुपयोग कर दस्तकारों, कारीगरों ने अगले 'हुनर हाट' की उम्मीद में बड़ी तादाद में हस्तनिर्मित दुर्लभ स्वदेशी सामग्री को तैयार किया है, जिसे ये दस्तकार, कारीगर अगले 'हुनर हाट' में प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए पेश करेंगे।
हाट में होगा जान भी जहान भी मंडप
कोरोना वायरस के बचाव के लिए आगामी 'हुनर हाट' में सामजिक दूरी, साफ-सफाई, सेनेटाईज़ेशन, मास्क आदि की विशेष व्यवस्था के तहत अलग से एक मंडप 'जान भी जहान भी' नाम से होगा, जहां लोगों को 'पैनिक नहीं प्रिकॉशन' यानि डरे नहीं एहतियात बरतें की थीम पर जागरुकता पैदा करने वाली जानकारी भी दी जाएगी।
नकवी ने कहा कि आने वाले दिनों में चंडीगढ़, दिल्ली, प्रयागराज, भोपाल, जयपुर, हैदराबाद, मुंबई, गुरुग्राम, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, पटना, नागपुर, रायपुर, पुडुचेर्री, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, भुबनेश्वर, अजमेर, अहमदाबाद, इंदौर, रांची, लखनऊ आदि स्थानों पर 'हुनर हाट' का आयोजन किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS