Go First एयरलाइन को हुआ घाटा, इन दो दिनों के लिए सभी उड़ानें रद्द

Go First एयरलाइन को हुआ घाटा, इन दो दिनों के लिए सभी उड़ानें रद्द
X
गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First Airlines) ने 3 और 4 मई को अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है। किसी भी यात्री ने गो फर्स्ट एयरलाइन में टिकट बुक कराया हुआ है, उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First Airlines) ने 3 और 4 मई को अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है। किसी भी यात्री ने गो फर्स्ट एयरलाइन में टिकट बुक कराया हुआ है, उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेल विपणन कंपनियों द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने के कारण एयरलाइन (Airlines) लंबे समय से समस्याओं से जूझ रही है। इसी के चलते यह निर्णय लिया गया है।

विमान इंजन निर्माता कंपनी के खिलाफ अमेरिका में याचिका

एयरलाइन ने आज इंजनों की आपूर्ति न करने पर अमेरिकी कोर्ट में विमान इंजन बनाने वाली कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी (Pratt And Whitney) के खिलाफ एक आपातकालीन याचिका दायर की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन ने दावा किया है कि इंजनों की आपूर्ति नहीं होने की वजह से वह जल्दी ही दिवालिया हो जाएगी। गो फर्स्ट (Go First) एयरलाइन की 60 फीसद से ज्यादा फ्लाइट ग्राउंडेड हो चुकी है।

निवेशक की तलाश में गो फर्स्ट एयरलाइन

गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First Airlines) कंपनी को होने वाली बार-बार समस्या और प्रैट एंड व्हिटनी इंजनों की सप्लाई होने की वजह से आधे से ज्यादा विमानों को खड़ा कर दिया गया है। वाडिया ग्रुप की यह एयरलाइन एक बेहतर निवेशक की तलाश में जुटी हुई है, ताकि एयरलाइन को दिवालिया होने से बचाया जा सके और फ्लाइट की नियमित उड़ानें जारी रहें।

Also Read: DGCA ने Go First Airways को जारी किया कारण बताओ नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

सिर्फ इतनी उड़ानें संचालित कर रही गो फर्स्ट

गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First Airlines) को घाटे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके 57 विमानों में से गो फर्स्ट एयरलाइन केवल 28 विमानों के साथ दैनिक संचालन कर रही है, क्योंकि बाकी अमेरिकी निर्माता प्रैट एंड व्हिटनी द्वारा आपूर्ति किए गए इंजनों में परेशानी की वजह से खड़े हुए हैं। इससे पहले साल 2022 में जब पहली बार कंपनी को विमान को खड़ा करना पड़ा था, तब भी उसे भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था।

Tags

Next Story