Go First के सभी विमान 16 जून तक कैंसिल, पैसेंजर्स से मांगी माफी, बताया ये कारण

गो फर्स्ट (Go First) की सभी फ्लाइट्स 16 जून तक के लिए कैंसिल (Cancel) कर दी गई है। यह जानकारी खुद विमानन कंपनी गो फर्स्ट ने एक नोटिस जारी करके दी है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि उनकी सभी फ्लाइट्स 16 जून तक कैंसिल की गई हैं। कंपनी ने इसके पीछे का कारण ऑपरेशनल रीजन (Operational Region) को बताया है। कंपनी ने इस असुविधा के लिए सभी पैसेंजर्स माफी मांगी है। कंपनी ने कहा कि वो सभी पैसेंजर्स को उनका पैसा रिफंड करेगी। बता दें कि Go First मौजूदा समय में इंसॉल्वेंसी की प्रक्रिया से गुजर रही है। फिलहाल एनसीएलटी में मामला प्रोसेस में है और रिजॉल्यूशन प्लान पर काम किया जा रहा है।
गो फर्स्ट के लेंडर्स ने लेनदारों की समिति का किया गठन
गो फर्स्ट की याचिका को स्वीकार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉलेंटरी इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (Voluntary Insolvency Resolution Process) से गुजर रहे गो फर्स्ट के लेंडर्स ने लेनदारों की समिति का गठन कर लिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी एक नए रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल की नियुक्ति अगले सप्ताह की शुरुआत में कर सकती है। पिछले महीने के 10 मई को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने वॉलेंटरी इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन कार्यलाइन के रिजॉल्यूशन की प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।
Go First extends flight cancellations till June 16
— ANI Digital (@ani_digital) June 13, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/lzVPcRWJnR#GoFirst #Flight #FlightCancellations pic.twitter.com/pEWPCmT0eb
12 जून को हो सकती है रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल की नियुक्ति
इस कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), आईडीबीआई (IDBI), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) और ड्यूश बैंक के प्रतिनिधियों ने पिछले शुक्रवार को गो फर्स्ट ऑफिस का दौरा किया था। इस बैठक के बाद कंपनी ने सीओसी की स्थापना की थी। बता दें कि नए रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल की नियुक्ति 12 जून को होने की संभावना जताई जा रही है। कर्जदाताओं ने KPMG और EY से एक-एक नाम का सुझाव मांगा गया है। सूत्र के मुताबिक, गो फर्स्ट के सीओसी अब रिजॉल्यूशन प्लान लेने की उम्मीद कर रह हैं। एक बार इसे मंजूरी मिल जाती है, फिर इसे नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के सामने पेश किया जाएगा। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में एयरलाइन ने DGCA को एक रिजॉल्यूशन प्लान बताया था, इसी के तहत उसने 26 विमानों के बेड़े के साथ एयरलाइन को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव दिया है।
ये भी पढ़ें...Go First एयरलाइन को खासा घाटा हुआ है, इन दो दिनों के लिए सभी उड़ानें रद्द
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS