Go First पर बढ़ा संकट, DGCA ने टिकट बुकिंग रोकने के दिए आदेश

Go First पर बढ़ा संकट, DGCA ने टिकट बुकिंग रोकने के दिए आदेश
X
Go First Crisis: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) को तत्काल प्रभाव से टिकटों की बिक्री बंद करने का निर्देश दिया है।

Go First Crisis: एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को किफायती एयरलाइन गो फर्स्ट को दूसरा नोटिस जारी किया, जिसमें एयरलाइन को तत्काल प्रभाव से टिकटों की बिक्री बंद करने का निर्देश दिया है। बता दें कि गो फर्स्ट ने पिछले सप्ताह दिवाला याचिका दाखिल करने के बाद पहले ही 15 मई तक उड़ान टिकटों की बिक्री को निलंबित कर दिया था।

DGCA ने सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय तरीके से संचालन जारी रखने में विफल रहने के लिए वाडिया समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। नियामक ने कहा कि नोटिस के जवाब के आधार पर वह तय करेगा कि गो फर्स्ट को उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं। बयान में कहा गया है कि एयरलाइन को नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है और उनके एयर ऑपरेटर्स सर्टिफिकेट (AOC) को जारी रखने पर आगे का फैसला उनके द्वारा दिए गए जवाब के आधार पर लिया जाएगा। डीजीसीए ने सोमवार को एक बयान में कहा कि गो फर्स्ट को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक टिकटों की बुकिंग और बिक्री रोकने का निर्देश दिया गया है।

गो फर्स्ट एयरलाइन दिवालिया

पिछले हफ्ते गो एयरलाइंस इंडिया लिमिटेड द्वारा IBC के तहत उड़ानों को अचानक रद्द करने और कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने के मद्देनजर DGCA ने यह निर्णय लिया है। कंपनी ने अमेरिकी इंजन कंपनी प्रैट एंड आर्थिक संकट का कारण बताया था। गो फर्स्ट ने दावा किया कि कंपनी ने ऑर्डर के मुताबिक इंजन नहीं दिए, जिस कारण एयरलाइन के आधे से अधिक बेड़े की ग्राउंडिंग हुई थी। एयरलाइन ने अचानक 3 मई से शुरू होने वाले तीन दिनों के लिए उड़ानें रद्द करने का फैसला किया, जिसके कारण विमानन नियामक ने 2 मई को पहला नोटिस जारी किया।

Also Read: Go Fist ने 9 मई तक अपनी विमान सेवाएं की रद्द, ये बताया कारण, DGCA बोला

Tags

Next Story