Go First फ्लाइट की कोयंबटूर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, 92 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु से मालदीव माले जा रहा था विमान

बेंगलुरू से मालदीव माले (Bengaluru to Malé) जा रहा गो फर्स्ट (Go First flight) का एक विमान एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया। एयरपोर्ट से उड़ान भरने के एक घंटे बाद ही विमान के इंजन में आई खराबी की वजह से कोयंबटूर में इमरजेंसी लैंडिंग (Coimbatore airport) करनी पड़ी, विमान में उस वक्त 92 यात्री सवार थे। बीते कई दिनों में फ्लाइट्स में आ रही गड़बड़ी की खबरे सुनने को मिल रही हैं।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग का ताजा मामला शुक्रवार को गो फर्स्ट के एक विमान की कोयंबटूर में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सामने आया। बेंगलुरू से 92 यात्रियों को लेकर मालदीव की राजधानी माले जा रहा यह विमान स्मोक अलार्म बजने के बाद लैंड कराना पड़ा। जब पायलट को उड़ान में धुएं की चेतावनी का पता चला तो उसने तत्काल विमान तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर के ऊपर से उड़ान भर रहा था। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात की और विमान को नीचे एयरपोर्ट पर उतारा।
हालांकि, कोयंबटूर एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि यह 'गलत अलार्म' था। जब विमान के दोनों इंजन कथित तौर पर गर्म हो गए, तो अलार्म बंद हो गया। हवाईअड्डे पर इंजीनियरों ने विमान की जांच की और बताया कि अलार्म में कुछ गड़बड़ी हुई है। इंजीनियरों ने विमान को उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से फिट का ग्रीन सिग्नल दिया था। विमानों में लगातार तकनीकी खराबी की खबरों से केंद्र सरकार भी चिंतित है।
हाल में ही कई विमानों को पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इमरजेंसी लैंड करनी पड़ी है। इसी के चलते पिछले महीने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सभी भारतीय एयरलाइंस के प्रमुखों की बैठक बुलाई थी। तकनीकी खराबी की रिपोर्ट सामने आने के बाद पिछले एक महीने के दौरान कई बार बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सिंधिया ने सभी एयरलाइंस से साफ तौर पर कहा था कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। वहीं इस मामले पर गो फर्स्ट कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि गो फर्स्ट इंजीनियरिंग टीम द्वारा मामले का निरीक्षण किया जा रहा है और जल्दी ही आई कमी को ठीक कर दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS