Go First की उड़ानें रद्द होने से यात्री परेशान, रिफंड करेगी एयरलाइन

Go First की उड़ानें रद्द होने से यात्री परेशान, रिफंड करेगी एयरलाइन
X
Go First: वित्तीय संकट से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइन ने 5 मई तक अपनी सभी उड़ानों को रद्द करने का फैसला लिया है। कंपनी के इस फैसले के बाद, पहले से बुकिंग करवा चुके यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Go First: वाडिया-समूह के स्वामित्व वाली गो फर्स्ट एयरलाइंस ने फंड की कमी के कारण अपनी 3, 4 और 5 मई की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट दिवालिया हो गई है। गो फर्स्ट एयरवेज ने एनसीएलटी में वॉलंटरी इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग के लिए आवेदन दे दिया है। कंपनी का कहना है कि उनके पास तेल के पैसे चुकाने के लिए फंड नहीं है। इसी वजह से एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को सूचित किया है कि 3-5 मई को सभी उड़ानें रद्द रहेंगी। वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन कंपनी को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। एयरलाइन ने सरकार को घटनाक्रम के बारे में सूचित कर दिया है और विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (DGCA) को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी।

गो फर्स्ट एयरलाइंस के इस फैसले के बाद यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर गो फर्स्ट के काउंटर बंद पड़े हैं। किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल पा रही है। हरेंद्र सिंह नाम के एक यात्री, जिन्होंने सुबह गो फर्स्ट एयरलाइंस के साथ अपना टिकट बुक किया था, ने बताया कि मैंने मेरठ से लगभग 3 बजे प्रस्थान किया, लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद मुझे पता चला कि मेरी उड़ान रद्द कर दी गई है। कोई कुछ भी स्पष्ट रूप से कहने के लिए तैयार नहीं है।

गो फर्स्ट एयरलाइंस से अपना टिकट बुक करने वाले एक अन्य यात्री का कहना है कि काफी कठिनाइयों के साथ हम लेह के लिए छुट्टी की योजना बनाने में कामयाब रहे और सभी टिकट बुक किए थे। अब एयरलाइन वाले कह रहे हैं कि यदि आप रिफंड लेना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं, अन्यथा हम परवाह नहीं करते हैं। अमृतसर के एक यात्री गुरविंदर सिंह ने कहा, मुंबई के लिए मेरी फ्लाइट है, जब मैं एयरपोर्ट पहुंचा तो काउंटर पर कोई नहीं था। हमने हमें अन्य फ्लाइट्स में एडजस्ट करने के लिए कहा है, लेकिन एयरलाइन केवल हमें रिफंड देने की बात कर रही है।

वहीं, मुंबई के लिए गो फर्स्ट की एक श्रीनगर से और दूसरी दिल्ली से दो उड़ानों को गुजरात के सूरत हवाई अड्डे पर डायवर्ट की गईं। सूरत एयरपोर्ट के डायरेक्टर रूपेश कुमार ने बताया कि फ्लाइट्स के डायवर्जन के पीछे की वजह साफ नहीं है. बाद में दोनों उड़ानें सूरत से रवाना हुईं।

Also Read: Go First एयरलाइन को हुआ घाटा, इन दो दिनों के लिए सभी उड़ानें रद्द

वित्तीय संकट के लिए गो फर्स्ट ने अमेरिकी कंपनी का बताया जिम्मेदार

बता दें कि गो फर्स्ट कंपनी ने आर्थिक संकट के लिए अमेरिकी इंजन कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी को जिम्मेदार ठहराया है। एयरलाइन का कहना है कि कंपनी से आर्डर के मुताबिक इंजन नहीं मिलने पर उनके बेड़े के 50 प्रतिशत विमानों का परिचालन ठप पड़ा हुआ है। कंपनी ने बताया कि पीएंडडब्ल्यू से उन्होंने 27 अप्रैल तक कम से कम 10 स्पेयर लीज्ड इंजन और 10 इंजन देने की मांग की थी, जिसे इंजन कंपनी ने नहीं माना। इसी वजह से कंपनी के परिचालन पर असर पड़ा और फंड की कमी होने लगी।

Tags

Next Story