Go First की उड़ानें रद्द होने से यात्री परेशान, रिफंड करेगी एयरलाइन

Go First: वाडिया-समूह के स्वामित्व वाली गो फर्स्ट एयरलाइंस ने फंड की कमी के कारण अपनी 3, 4 और 5 मई की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट दिवालिया हो गई है। गो फर्स्ट एयरवेज ने एनसीएलटी में वॉलंटरी इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग के लिए आवेदन दे दिया है। कंपनी का कहना है कि उनके पास तेल के पैसे चुकाने के लिए फंड नहीं है। इसी वजह से एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को सूचित किया है कि 3-5 मई को सभी उड़ानें रद्द रहेंगी। वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन कंपनी को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। एयरलाइन ने सरकार को घटनाक्रम के बारे में सूचित कर दिया है और विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (DGCA) को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी।
#WATCH | Go First counters at Delhi Airport were vacant after Go First Airlines grounded its flights for 3rd, 4th and 5th May amid bankruptcy. pic.twitter.com/PUHfPo4G5c
— ANI (@ANI) May 3, 2023
गो फर्स्ट एयरलाइंस के इस फैसले के बाद यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर गो फर्स्ट के काउंटर बंद पड़े हैं। किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल पा रही है। हरेंद्र सिंह नाम के एक यात्री, जिन्होंने सुबह गो फर्स्ट एयरलाइंस के साथ अपना टिकट बुक किया था, ने बताया कि मैंने मेरठ से लगभग 3 बजे प्रस्थान किया, लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद मुझे पता चला कि मेरी उड़ान रद्द कर दी गई है। कोई कुछ भी स्पष्ट रूप से कहने के लिए तैयार नहीं है।
#WATCH| Delhi: "I left Meerut around 3 am, but after reaching here I got to know that my flight has been cancelled...no one is ready to say anything clearly..": Harender Singh, a passenger who booked his ticket with Go First Airlines
— ANI (@ANI) May 3, 2023
Go First Airlines grounded its flights for… pic.twitter.com/rXNCeu38Kg
गो फर्स्ट एयरलाइंस से अपना टिकट बुक करने वाले एक अन्य यात्री का कहना है कि काफी कठिनाइयों के साथ हम लेह के लिए छुट्टी की योजना बनाने में कामयाब रहे और सभी टिकट बुक किए थे। अब एयरलाइन वाले कह रहे हैं कि यदि आप रिफंड लेना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं, अन्यथा हम परवाह नहीं करते हैं। अमृतसर के एक यात्री गुरविंदर सिंह ने कहा, मुंबई के लिए मेरी फ्लाइट है, जब मैं एयरपोर्ट पहुंचा तो काउंटर पर कोई नहीं था। हमने हमें अन्य फ्लाइट्स में एडजस्ट करने के लिए कहा है, लेकिन एयरलाइन केवल हमें रिफंड देने की बात कर रही है।
वहीं, मुंबई के लिए गो फर्स्ट की एक श्रीनगर से और दूसरी दिल्ली से दो उड़ानों को गुजरात के सूरत हवाई अड्डे पर डायवर्ट की गईं। सूरत एयरपोर्ट के डायरेक्टर रूपेश कुमार ने बताया कि फ्लाइट्स के डायवर्जन के पीछे की वजह साफ नहीं है. बाद में दोनों उड़ानें सूरत से रवाना हुईं।
Also Read: Go First एयरलाइन को हुआ घाटा, इन दो दिनों के लिए सभी उड़ानें रद्द
वित्तीय संकट के लिए गो फर्स्ट ने अमेरिकी कंपनी का बताया जिम्मेदार
बता दें कि गो फर्स्ट कंपनी ने आर्थिक संकट के लिए अमेरिकी इंजन कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी को जिम्मेदार ठहराया है। एयरलाइन का कहना है कि कंपनी से आर्डर के मुताबिक इंजन नहीं मिलने पर उनके बेड़े के 50 प्रतिशत विमानों का परिचालन ठप पड़ा हुआ है। कंपनी ने बताया कि पीएंडडब्ल्यू से उन्होंने 27 अप्रैल तक कम से कम 10 स्पेयर लीज्ड इंजन और 10 इंजन देने की मांग की थी, जिसे इंजन कंपनी ने नहीं माना। इसी वजह से कंपनी के परिचालन पर असर पड़ा और फंड की कमी होने लगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS