Go Fist ने 9 मई तक अपनी विमान सेवाएं की रद्द, ये बताया कारण, DGCA बोला

गो फर्स्ट (Go First) एयरलाइन (Airline) ने अब अपनी सभी विमान सेवाएं 9 मई तक रद्द कर दी है। इससे पहले एयरलाइन ने 3 और 4 मई के लिए विमान सेवा रद्द करने की घोषणा की थी। अब फिर इसे 5 मई तक और अब अगले मंगलवार तक के लिए बढ़ा दिया गया। इससे साथ ही गो फर्स्ट (Go First) एयरलाइन ने 15 मई तक उड़ानों की टिकटों की बिक्री भी बंद कर दी है। वहीं, एयरलाइन के इस फैसले के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने गो फर्स्ट (Go First) को उन सभी यात्रियों को जल्द रिफंड जारी करने का आदेश दिया है, जिन्होंने इन दिनों में विमान यात्रा की टिकट बुक की थी।
Due to operational reasons, Go First flights until 9th May 2023 are cancelled: Go First pic.twitter.com/8AXbgyeY2o
— ANI (@ANI) May 4, 2023
बता दें कि वाडिया-समूह के स्वामित्व वाली गो फर्स्ट एयरलाइंस ने फंड की कमी के कारण अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट दिवालिया हो गई है। गो फर्स्ट एयरवेज ने एनसीएलटी में वॉलंटरी इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग के लिए आवेदन दे दिया है। कंपनी का कहना है कि उनके पास तेल के पैसे चुकाने के लिए फंड नहीं है। इसी वजह से एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को सूचित किया है कि 9 मई तक सभी उड़ानें रद्द रहेंगी। वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन कंपनी को पहले कारण बताओ नोटिस थमा दिया था।
यह भी पढ़ें:- Go First की उड़ानें रद्द होने से यात्री परेशान, रिफंड करेगी एयरलाइन
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के प्रमुख विक्रम देव दत्त ने गुरुवार को गो फर्स्ट को उन यात्रियों को रिफंड जारी करने का आदेश दिया है, जिन्होंने नियमों द्वारा अनुमत समय सीमा के भीतर एयरलाइन की रद्द उड़ानों पर टिकट बुक किया था।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS