Assembly Election 2022 : गोवा में बोले अरविंद केजरीवाल- हर परिवार को 5 साल में दस लाख का देंगे फायदा

गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) की तारीखों की घोषणा के बाद से ही सभी पार्टियां लोगों को रिझाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। गोवा की जनता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मेरे पास भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) समर्थकों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है।
गोवा में बीजेपी-कांग्रेस समर्थकों के लिए मेरा एक ज़रूरी संदेश। Press Conference | LIVE https://t.co/dNsdMtdBtA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2022
केजरीवाल ने कहा कि वह दोनों पार्टियों के समर्थकों से आप पार्टी को एक बार वोट देने की अपील करते हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल (cm Kejriwal) ने कहा, मैं बीजेपी (BJP) के समर्थकों से कहना चाहता हूं कि 15 साल में भाजपा के राज में आपको क्या मिला? 15 साल में सिर्फ घोटाला हुआ, भाजपा (bjp) के मंत्रियों पर घोटाले के आरोप हैं।
वही बीजेपी ने कांग्रेस को सुरक्षा दी खनन के मामले में कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अगर आप बीजेपी को पांच साल और दे भी दें तो कोई फायदा नहीं होगा। उनके पास विजन नहीं है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमें एक मौका दें। वोट देने की अपील करते हुए केजरीवाल (Kejriwal) ने कहा कि लोगों को फ्री बिजली और फ्री पानी मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS