Assembly Election 2022 : गोवा में केजरीवाल ने AAP उम्मीदवारों से साइन कराया एफिडेविट, भ्रष्टाचार न करने की दिलवाई शपथ

Assembly Election 2022 : गोवा में केजरीवाल ने AAP उम्मीदवारों से साइन कराया एफिडेविट, भ्रष्टाचार न करने की दिलवाई शपथ
X
गोवा में विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) होने में कुछ ही दिन बचे है। इसी बीच दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) चुनाव में अपना दमखम दिखा रही है।

गोवा में विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) होने में कुछ ही दिन बचे है। इसी बीच दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) चुनाव में अपना दमखम दिखा रही है। इसी कढ़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आप के सभी उम्मीदवारों के साथ एक अनोखा ऐलान किया है। आप ने अपने उम्मीदवारों से कानूनी हलफनामे (Legal Affidavit) पर हस्ताक्षर करवाए हैं।

इसमें वह शपथ ले रहे हैं कि चुनाव जीतकर पूरी ईमानदारी से काम करेंगे। न रिश्वत लेंगे और न ही भ्रष्टाचार (Corruption) करेंगे। साथ ही आम आदमी पार्टी छोड़कर भी कहीं नहीं जाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर कहा कि गोवा की राजनीति में दो बड़ी समस्याएं हैं। एक तो गोवा की राजनीति में भ्रष्टाचार है और दूसरा चुनाव जीतने के बाद नेता किसी भी पार्टी में चले जाते हैं। यह मतदाताओं के साथ धोखा है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया कि आम पार्टी के सभी उम्मीदवारों ने एक हलफनामे पर हस्ताक्षर किए हैं। हलफनामे में आप उम्मीदवार शपथ ले रहे हैं कि जीतेंगे तो ईमानदारी से काम करेंगे, रिश्वत नहीं लेंगे, भ्रष्टाचार (Corruption) नहीं करेंगे और हम आम पार्टी के अलावा किसी और पार्टी में नहीं जाएंगे।

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा इसलिए आज हम एक हलफनामे पर दस्तखत कर रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि हम जीतकर किसी और पार्टी के पास नहीं जाएंगे। इस हलफनामे की एक कॉपी जनता के बीच भी पहुंचाई जाएगी। इसमें यह भी लिखा होगा कि अगर हम जीतकर अपनी पार्टी बदलते हैं और काम नहीं करते हैं तो आप हम पर मुकदमा कर सकते हैं।

Tags

Next Story