Assembly Elections 2022 : गोवा में ममता को बड़ा झटका, चुनाव पहले 5 नेताओं ने छोड़ी पार्टी, लगाए ये बड़े आरोप

गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) होने हैं और विभिन्न राजनीतिक दल सत्ता में आने का दावा कर रहे हैं। वही तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) प्रमुख और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) भी गोवा में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रही हैं।
प्रदेश में तमाम असंतुष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल करने की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की गोवा इकाई को बड़ा झटका लगा है। एआईटीसी गोवा के पांच प्राथमिक सदस्यों ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा दे दिया। वहीं गोवा के पूर्व विधायक लवू मामलेदार का टीएमसी (TMC) से महज 3 महीने के भीतर मोहभंग (नाराज) हो गया।
इस दौरान सभी सदस्यों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस बीच नेताओं ने इस्तीफे के कारणों का भी खुलासा किया है। जहां उनके त्याग पत्र में कहा गया है कि पार्टी की मंशा गोवा की जनता को आपस में बांटने की है और यही वजह है कि पांचों प्राथमिक सदस्यों ने टीएमसी से दूरी बना ली है।
Five primary members of the AITC, including former Goa MLA Lavoo Mamlatdar submitted their resignation
— ANI (@ANI) December 25, 2021
letter on Friday.
"We do not want to continue with a party which is trying to divide Goans," the resignation letter reads. pic.twitter.com/LsWQql4F3Y
दरअसल, गोवा के पूर्व विधायक लवू ममलेदार ने बताया कि वह सितंबर में टीएमसी में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि वह बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं। वहीं पोंडा से भाजपा के पूर्व विधायक ने कहा कि पार्टी में आने के बाद उन्हें वहां की संस्कृति का अहसास हुआ।
इसके साथ ही लवू मामलातदार ने पार्टी पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने राज्य में वोट के लिए हिंदुओं और ईसाइयों को बांटने की कोशिश की. ऐसे में उनका इस्तीफा कुछ अन्य स्थानीय नेताओं के साथ सितंबर में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होने के करीब तीन महीने बाद आया है।
आपको बता दें कि लवू मामलेदार सितंबर के आखिरी हफ्ते में टीएमसी में शामिल हुए थे। लेकिन अब उन्होंने टीएमसी पर सांप्रदायिक आरोप लगाते हुए टीएमसी (tmc) छोड़ दी है। करीब 3 महीने के अंदर ही उनका पार्टी से नाराज हो गए है. आपको बता दें कि फरवरी 2022 में होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS