Goa में सीएम पद के उम्मीदवार अमित पालेकर बोले- हमें गोवा का खोया हुआ गौरव वापस मिलेगा, दी ये गारंटी

दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गोवा सीएम पद के लिए अधिवक्ता अमित पालेकर (Advocate Amit Palekar) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। सीएम पद का उम्मीदवार होते ही अधिवक्ता अमित पालेकर ने बड़ा बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अधिवक्ता अमित पालेकर ने कहा है कि मैं आपको भ्रष्टाचार मुक्त गोवा (Goa) की गारंटी दे रहा हूं और हमें गोवा का खोया हुआ गौरव वापस मिलेगा, जिसका सपना सभी ने देखा था। मैं अपने कहे हर शब्द को रखूंगा। यह एक गारंटी है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते अक्टूबर में आप में शामिल हुए पालेकर सेंट क्रूज़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि अमित पालेकर पेशे से वकील हैं और भंडारी समुदाय से आते हैं। हाल ही में आप ने भंडारी समुदाय (ओबीसी समुदाय) से किसी को सीएम चेहरा चुनने का दावा किया था। पालेकर के नाम की घोषणा करने से पहले केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने तटीय राज्य में अपने अभियान के चेहरे के रूप में एक 'ईमानदार' व्यक्ति को चुना है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को चुना है जो समुदाय में कल्याणकारी कार्यों के लिए जाना जाता है।
आप प्रमुख ने आगे कहा कि जहां भंडारी समुदाय की गोवा की आबादी का लगभग 35 प्रतिशत हिस्सा है, वहीं ढाई साल से उनमें से केवल एक ही मुख्यमंत्री रहे हैं 'रवि नाइक', वो भी ढाई साल के लिए। हम कास्ट पॉलिटिक्स नहीं कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि अन्य दलों ने समुदाय के खिलाफ राजनीति की है, पालेकर ईमानदारी से गोवा की सेवा करेंगे। वह राज्य से भ्रष्टाचार को मिटा देंगे। वह गोवा में सभी के लिए काम करेंगे। वह शिक्षित हैं। वह गोवा में आप द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे। गोवा के लोग दिल्ली की तरह सड़क, स्कूल और बिजली चाहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS