गोवा के उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर ने साइबर सेल में की शिकायत, कहा- मेरे फोन को हैक करके भेजा गया अश्लील वीडियो क्लिप

गोवा के उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर ने साइबर सेल में एक शिकायत की है। इस शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनके फोन से किसी ने एक वॉट्सऐप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजा है। उन्होंने बताया कि ये वीडियो उस वक्त भेजा गया जब मैं सो रहा था। बता दें कि उन्होंने इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
'Villages of Goa' नाम के ग्रुप में भेजा वीडियो
चंद्रकांत कावलेकर ने कहा है कि किसी ने उनके फोन को हैक करके एक ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजा। ये वीडियो ग्रुप में उस वक्त भेजा गया है जो वो सो रहे थे। उन्होंने साइबर सेल में अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों से कुछ असामाजिक तत्व उनका नाम और छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में ये वीडियो भी उनकी छवि खराब करने के लिए ग्रुप में पोस्ट किया गया है।
की सख्त कार्रवाई की मांग
इस मामले में चंद्रकांत कावलेकर ने पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मेरे फोन के साथ छेड़छाड़ करते हुए मेरी छवि खराब करने की कोशिश की, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि ये वीडियो सोमवार की सुबह 1 बजकर 20 मिनट पर पोस्ट की गई थी। इस मामले में विपक्षी पार्टियों ने उपमुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इतना ही नहीं, इस मामले में गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला इकाई द्वारा भी उपमुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS