Goa Election 2022: AAP के बाद कांग्रेस ने उम्मीदवारों को दिलाई वफादारी की शपथ, राहुल गांधी बोले- सरकार बनी तो लागू होगी ये बड़ी योजना

Goa Election 2022: AAP के बाद कांग्रेस ने उम्मीदवारों को दिलाई वफादारी की शपथ, राहुल गांधी बोले- सरकार बनी तो लागू होगी ये बड़ी योजना
X
गोवा में रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हम गोवा में ऐतिहासिक फैसला ले रहे हैं। नई न्याय योजना शुरू की जाएगी।

गोवा (Goa) में कांग्रेस (Congress) के टिकट पर विधानसभा चुनाव (Assembly Election) लड़ने वाले उम्मीदवारों ने शुक्रवार को पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मौजूदगी में वफादारी की शपथ दिलाई। गोवा में यहां एक कार्यक्रम के दौरान सभी उम्मीदवार और राहुल गांधी मौजूद रहे। जहां पार्टी ने एक बड़ी योजना का भी ऐलान किया।

गोवा में रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हम गोवा में ऐतिहासिक फैसला ले रहे हैं। नई न्याय योजना शुरू की जाएगी। 6 हजार रुपये प्रति माह यानी सालाना 72 हजार रुपये देंगे और गोवा के सबसे गरीब नागरिकों को स्वचालित रूप से स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

गोवा में वर्चुअल रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आपने देखा कि कैसे भाजपा सरकार पर्यटन, कोविड-19 और रोजगार में विफल रही। हम दलबदलुओं को टिकट नहीं दे रहे हैं। इस बार नए लोगों को टिकट दिया है। गोवा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। लड़ाई सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के बीच है, वोट बर्बाद न करें। जानकारी के लिए बता दें कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे घोषित होंगे। कांग्रेस ने चुनाव के लिए गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने राज्य की 37 सीटों पर और जीएफपी ने तीन सीटों पर मिलकर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

Tags

Next Story