Goa Election Results 2022: पंजाब के बाद गोवा में भी कांग्रेस ने मानी हार, जानें क्या बोले माइकल लोबो...

Goa Election Results 2022:  पंजाब के बाद गोवा में भी कांग्रेस ने मानी हार, जानें क्या बोले माइकल लोबो...
X
पंजाब के बाद गोवा में कांग्रेस पार्टी ने हार मान ली है। कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने कहा कि हम सिर्फ 12 सीट जीते हैं, हमें हार स्वीकार करना होगा। ये निर्णय गोवा की जनता का है। हम विपक्ष के रूप में मज़बूती से कार्य करेंगे।

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए मतगणना जारी है। गोवा में बीजेपी (BJP) फिर से सत्ता में वापसी करने जा रही है तो वहीं काग्रेस (Congress) ने हार को स्वीकार कर लिया है। कांग्रेस नेता माइकल लोबो (Congress leader Michael Lobo) ने कहा कि हम सिर्फ 12 सीट जीते हैं, हमें हार स्वीकार करना होगा। ये निर्णय गोवा की जनता का है। हम विपक्ष के रूप में मज़बूती से कार्य करेंगे। शुरुआती रुझानों के अनुसार, बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में 12 सीटों पर आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं।

आगे कहा कि हमने सोचा था कि हम जीतेंगे। लेकिन हमें जनादेश को स्वीकार करना होगा। हमें 12 सीटें मिली हैं, बीजेपी को 18 सीटें मिली हैं। हम विपक्ष के तौर पर मजबूती से काम करेंगे। विश्वास का विश्वास जीतने के लिए कांग्रेस को कड़ी मेहनत करनी होगी। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि आप पंजाब में दो सीटें जीती है। दोनों उम्मीदवारों को केजरीवाल ने बधाई दी है।

गोवा में आम आदमी पार्टी ने भी अपना खाता खोल लिया है। बेनौलिम सीट से आप उम्मीदवार कैप्टन वेन्जी वीगास जीत गए हैं। महाराष्ट्र की दो पार्टियों शिवसेना और राकांपा का निराशाजनक प्रदर्शन इस चुनाव में देखने को मिला है। एनसीपी-शिवसेना को नोटा से कम वोट मिले। राज्य में सरकार गठन का दावा पेश करने के लिए भाजपा नेता आज गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई से मिलेंगे। उत्पल पर्रिकर, पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे पणजी विधानसभा सीट से 800 मतों से हार गए। जो पणजी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दौड़े थे।

Tags

Next Story