Goa Elections Result 2022 : सांकेलिम से CM प्रमोद सावंत जीते, पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे बोले- मैं अपनी लड़ाई से संतुष्ट लेकिन...

Goa Elections Result 2022 : सांकेलिम से CM प्रमोद सावंत जीते, पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे बोले- मैं अपनी लड़ाई से संतुष्ट लेकिन...
X
गोवा (Goa) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) हैट्रिक के करीब है।

गोवा (Goa) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) हैट्रिक के करीब है। इसके साथ ही सांकेलिम विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) ने मामूली वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने कांग्रेस के धर्मेश सगलानी को हराया है। जीत के बाद सवंत ने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत रंग लाई है।

उन्होंने ने आगे कहा एक बार फिर राज्य में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। वही पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) पणजी (Panaji) से चुनाव हार गए है। बीजेपी (BJP) के अतानासियो मोंसेराते (Atanasio Monserrate) ने उन्हें बहुत कम अंतर से हराया है। नतीजों पर मतगणना केंद्र से निकलते हुए उत्पल पर्रिकर ने कहा, 'निर्दलीय उम्मीदवार (Independent candidate) के तौर पर यह अच्छी लड़ाई थी मैं लोगों को धन्यवाद देता हूं। मैं अपनी लड़ाई से संतुष्ट हूं लेकिन नतीजा थोड़ा निराशाजनक है।

बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद उत्पल पर्रिकर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। पणजी विधानसभा सीट इस बार बेहद खास है। पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता मनोहर पर्रिकर ( Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल ने बीजेपी (bjp) से टिकट मांगा था, लेकिन बीजेपी ने उन्हें यहां से टिकट नहीं दिया।

इसके बाद उत्पल ने बगावत कर दी और पणजी से निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा। इस सीट से बीजेपी के अतानासियो मोनसेरेट (Atanasio Monserrate) और कांग्रेस (congress) के एल्विस गोम्स (Elvis Gomes) उम्मीदवार हैं।

Tags

Next Story