Goa: पुलिस ने रणनीतिकार प्रशांत किशोर के सगंठन I-PAC के ठिकानों पर की छापेमारी, गिरफ्तार व्यक्ति के पास से गांजा बरामद

गोवा (Goa) में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए वोटिंग होगी। लेकिन इससे पहले पुलिस ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) के संगठन आई-पीएसी (I-PAC) के ठिकानों पर छापेमारी की है। पुलिस के द्वारा 28 वर्षीय I-PAC सदस्य को गोवा के पोरवोरिम से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए कर्मचारी के पास से मादक पदार्थ बरामद किया गया है।
बता दें कि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर गोवा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए वोटों की बुनियादी जमीन को तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं। गोवा पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की रात को पोरवोरिम के कई बंगलों में रेड की गई। यहां आठ बंगले आई-पीएसी ने खुद के द्वारा किराए पर ले रखे हुए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ 'एनडीपीएस' (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस- NDPS) एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
वास्तव में आई-पीएसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में इंडिया टुडे को बताया था कि आई-पीएसी गोवा में तृणमूल कांग्रेस के लिए नियमित रूप से काम कर रहा है। जहां 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पिछले लगभग ढाई वर्ष से टीएमसी पार्टी के लिए अनेकों चुनाव रणनीति तैयार कर रहे हैं। हालांकि, बीते दिनों प्रशांत किशोर और टीएमसी के बीचे रिश्तों में कुछ कड़बाहट की खबरें सामने आईं थी। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है। इससे पहले भी किशोर की किसी राजनीति पार्टी से रिश्तों में खटास आई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS