गोवा: प्रमोद सावंत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, अगली सरकार बनने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किए गए

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) ने शनिवार को गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई (Goa Governor PS Sreedharan Pillai) को गोवा में नई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा- BJP) सरकार के गठन के लिए रास्ता साफ करने के लिए अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस दौरान उनके साथ राजभनव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े भी थे। गोवा (Goa) राज्यपाल ने अगली सरकार बनने तक सावंत को कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया है।
राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पद से इस्तीफा दे दिया है और जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती यह सरकार कार्यवाहक सरकार बनी रहेगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रमोद सावंत ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। प्रक्रिया पूरी होने तक सरकार ने मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनने के लिए पत्र दिया। 4 राज्यों में शपथ ग्रहण पर अभी फैसला नहीं हुआ है। केंद्रीय पर्यवेक्षक के आने के बाद विधायक दल की बैठक होगी और तारीखें तय की जाएंगी।
गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत के बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य या केंद्रीय पर्यवेक्षक आज राज्य (गोवा) पहुंचेंगे और सभी 20 निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में सर्वसम्मति से गोवा विधायक दल का नेता चुना जाएगा। संभावना है कि प्रमोद सावंत को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है। प्रमोद सावंत ने राज्य चुनाव में बिना किसी गठबंधन के 40 में से 20 विधायक अपने दम पर हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है। गोवा में ऐसा पहली बार हुआ है।
इससे पहले साल 2012 में मनोहर पर्रिकर ने एमजीपी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया था। उस समय बीजेपी ने कुल 24 सीटें जीती थीं, जिसमें एमजीपी को 3 और बीजेपी को 21 सीटें मिली थीं। लेकिन 2022 में बीजेपी के प्रमोद सावंत ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया और 40 में से 20 सीटों जीत दर्ज की। विधायक दल की बैठक में केंद्रीय संसदीय बोर्ड की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी या पीयूष गोयल केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर दिल्ली से गोवा पहुंच सकते हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में न तो गोवा बीजेपी ऑफिस के जरिए और न ही मीडिया के जरिए कोई आधिकारिक जानकारी मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS