ठंड और CAA विरोध का असर उड़ानों पर, गोएयर की कई उड़ानें रद्द

ठंड का प्रकोप पूरे भारत में देखने को मिल रहा है। इस कड़क ठंड की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है। इसका असर ट्रेनों और उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है। घरेलू उड़ानों के लिए सस्ती विमान सेवा देने वाली कंपनी गो एयर के प्रवक्ता का कहना है कि उत्तर भारत में खराब मौसम का असर उड़ानों पर पड़ रहा है।
GoAir Spokesperson: This was further exacerbated due to the #CitizenshipAmendmentAct protests wherein our crew members were unable to report for duty. https://t.co/JFP3nvIW1L
— ANI (@ANI) December 26, 2019
स्टाफ ड्यूटी समय पर नहीं पंहुचे
प्रवक्ता का बताया कि खराब मौसम की वजह से कई उड़ान देर से चले तो कई उड़ानों का रूट डायवर्जन करना पड़ा। साथ ही प्रवक्ता ने यह भी बताया कि नागरिकता संशोधन के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों की वजह से स्टाफ ड्यूटी समय पर नहीं पंहुच पाए जिसका असर उड़ानों पर दिखा।
इससे पहले भी कई उड़ान रद्द हो चुकी हैं जिस पर प्रवक्ता ने जवाब में कहा था कि विमानों के देरी से पहुंचना और दो विमानों के खड़े होने की वजह से उड़ानों को रद्द करना पड़ा था। जिस पर यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया था।
19 उड़ानें रद्द
मंगलवार को विमान कंपनी ने कुल 19 उड़ानें रद्द की थी। जिस वजह से हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। सोमवार को भी गोएयर कंपनी ने कई उड़ानें रद्द की गई थी। इनमें दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, अहमदाबाद, कोच्चि, पटना और लखनऊ की उड़ानें शामिल थी। उड़ाने रद्द करने की वजह कंपनी के पास पर्याप्त संख्या में विमान और पायलट उपलब्ध नहीं होना बताई जा रही थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS