GoAir पायलट ने पीएम मोदी के बारे में की अपमानजनक टिप्पणी, किया गया बर्खास्त

गोएयर (GoAir) पायलट को पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ गोएयर पायलट को बर्खास्त कर दिया गया है। गोएयर पायलट ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन के प्रवक्ता ने पायलट मिक्की मलिक द्वारा किये गए आपत्तिजनक ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर कहा कि गोएयर ने तत्काल प्रभाव से कैप्टन की सेवाओं को बर्खास्त कर दिया। बीते गुरुवार को पीएम के बारे में टिप्पणी करने वाले कैप्टन मलिक ने आपत्तिजनक ट्वीटों को हटा दिया। साथ ही उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट भी लॉक कर दिया।
गोएयर के प्रवक्ता का कहना है, एयरलाइन की ऐसे मामलों में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति है। साथ ही उन्होंने बताया, कर्मचारियों के लिए कंपनी के रोजगार नियमों, विनियमों और नीतियों का पालन करना अनिवार्य है। जिसमें सोशल मीडिया व्यवहार भी शामिल है। एयरलाइन का किसी व्यक्ति या कर्मचारी द्वारा व्यक्त किए गए व्यक्तिगत विचारों से कोई संबंध नहीं है। गोएयर ने तत्काल प्रभाव से कप्तान की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS