Gods on currency notes: अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, नोट पर लक्ष्मी गणेश की फोटो से जुड़ा है मामला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने भारतीय नोटों पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो गांधी जी के साथ जोड़ने की अपील की है। गुजरात चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल ने हिंदुत्व कार्ड खेला। उन्होंने कहा कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश जी की फोटो होगी, तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो लगाने को लेकर कहा कि ये 130 करोड़ भारतीयों की ओर से एक अपील की है। ट्वीट कर लिखा कि मैंने प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी लिखा है और 130 करोड़ भारतीयों की ओर से उनसे अनुरोध किया है कि भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी के अलावा लक्ष्मी और गणेश की तस्वीरें भी होनी चाहिए।
मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से निवेदन किया है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर भी लगाई जाए। pic.twitter.com/OFQPIbNhfu
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 28, 2022
केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में कहा कि इस मुद्दे पर जबरदस्त समर्थन मिला है। लोगों में भारी उत्साह है और हर कोई चाहता है कि इसे तुरंत लागू किया जाए। भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है और आजादी के 75 साल बाद भी विकासशील देशों में सूचीबद्ध है। एक तरफ सभी देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है और दूसरी तरफ हमें देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी जरूरत है। ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों।
जानकारी के लिए बता दें कि दो दिन पहले आप नेता ने टिप्पणी की थी। जिसमें उन्होंने भारत के आर्थिक विकास के लिए नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की छवियों को जोड़ने से जोड़ा था। उनकी इस टिप्पणी पर बीजेपी ने तीखा हमला करते हुए इसे गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आगामी चुनावों के मद्देनजर आप के हिंदू विरोधी चेहरे को छिपाने का असफल प्रयास बताया। जबकि दिल्ली कांग्रेस ने धर्मनिरपेक्षता का उल्लंघन करने के लिए उनका इस्तीफा मांगा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS