सोने की कीमतों में 2008 के बाद 12 सालों में चार गुना की वृद्धि दर्ज की गई

सोने की कीमतों में  2008 के बाद 12 सालों में चार गुना की वृद्धि दर्ज की गई
X
सोने की कीमत में भारी उतार चढ़ाव आने का पुराना इतिहास रहा है। वर्ष 2019 में मार्च के बाद सोना पहली बार 34 हजार को पार कर 40 हजार रुपए के आंकड़े पर पहुंचा था। तब से अब तक सोने के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

सोने की कीमत में भारी उतार चढ़ाव आने का पुराना इतिहास रहा है। वर्ष 2019 में मार्च के बाद सोना पहली बार 34 हजार को पार कर 40 हजार रुपए के आंकड़े पर पहुंचा था। तब से अब तक सोने के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अगस्त 2019 के बाद अगस्त 2020 में सोने का भाव 50 हजार रुपए के आंकड़े को पार कर 58 हजार प्रति दस ग्राम पर पहुंचा था। केंद्रीय बजट में आयात शुल्क में राहत मिलने के बाद सोने का भाव एक वर्ष के भीतर अपनी पुरानी दर पर पहुंचा है। बाजार में सोने की कीमत मार्च के पहले सप्ताह में 47 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंची है।

गौरतलब है, सोने की कीमत में वर्ष 2008 के बाद 12 वर्ष के भीतर 2021 तक पहुंचने में चार गुना की वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2020 में कोरोना काल की वजह से सोने के भाव में आई तेजी को देखते हुए सोना की खरीदारी करने वाले सहम गए थे। इस वर्ष मार्च में सोने की कीमत 58 हजार से गिरकर 47 हजार के आसपास पहुंचने पर निवेश की दृष्टि से लोग सोना की खरीदारी कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि सोने की बढ़ती मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में सोने की कीमत वापस बढ़ सकती है।

इस वजह से सोने की कीमत में गिरावट

रायपुर शहर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू के मुताबिक सोने की कीमतों में इतनी बड़ी गिरावट वे पहली बार देख रहे हैं। कारोबारी के मुताबिक कीमत में गिरावट की वजह सोने में आयात शुल्क में कटौती के साथ अमेरिका द्वारा अपनी पॉलिसी में परिवर्तन करने के साथ फेडरल बैंक द्वारा ब्याज दर में बदलाव करना है।

शादी की तैयारी में जुटे लोग कर रहे जमकर खरीदी

मार्च के बाद से शादी का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसी स्थिति में सोने के भाव में गिरावट आने से लोग पहले से सोने की खरीदी में जुट गए हैं। साथ ही जिन परिवार में अगले वर्ष शादी होनी है, ऐसे परिवार भी अभी से सोने की खरीदारी कर रहे हैं। सोने की बढ़ती मांग को देखते हुए कारोबारी आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और गिरावट आने की बात से इनकार कर रहे हैं।

सोने की कीमत पर एक नजर

साल कीमत (रुपये प्रति 10 ग्राम)

2008 12500

2009 14500

2010 18500

2011 26400

2012 31050

2013 29600

2014 28006

2015 26343

2016 28623

2017 29667

2018 31438

2019 40000

2020 56900

2021 (मार्च) 47300

Tags

Next Story